Harda: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के ग्राम पंचायत छिदगांव तमोली के मिडिल स्कूल में आज भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन धनंजय काल से मुलाकात करके ग्रामीण बच्चों के चेहरे खिल उठे जब उन्होंने भारतीय वायु सेना के विषय में विभिन्न जानकारियां ग्रुप कैप्टन धनंजय काले से प्राप्त की बच्चों ने भारतीय सेना के तीनों विंग के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं उसमें भर्ती होने के विभिन्न नियमों को जाना भर्ती परीक्षा के विषय में उनके उत्सुकता और कोतूहल को देखते ही बनता था जब उन्होंने विभिन्न प्रकार के प्रश्न ग्रुप कैप्टन धनंजय काले से प्राप्त किया तो ग्रामीण एवं ग्रामीण विकास में प्रयोग धर्मी अशोक गुर्जर ने बताया कि निश्चित तौर पर हमें ग्रामीण बच्चों को इस प्रकार के प्रयोग करते रहना चाहिए जिससे ग्रामीण बच्चों को वैश्विक स्तर पर क्या चल रहा है और हम अपना स्थान कहां बना सकते हैं इसकी विषय में जानकारियां मिलती रहे आज दिल्ली से पधारे उनके मित्र ग्रामीण खेती बाड़ी को देखने के लिए गांव पर आए थे तो उन्होंने स्कूल के बच्चों से उनको मिलवाया कि भारतीय वायु सेवा के वरिष्ठ अधिकारी से मिलिए और इसे जानकारी लीजिए भारतीय वायु सेवा के गौरव में क्षणों को याद करते हुए ग्रुप कैप्टन धनंजय कल ने बहुत सारे रोमांचक पलों को बच्चों के साथ शेयर किया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास साख सहकारी समिति के अध्यक्ष अशोक गुर्जर एवं स्कूल के प्रधान पाठक ठाकरे सर भी उपस्थित थे।
________________________________
यह भी पढ़े –
- PMKVY 2024: के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन जमा
- Manrega Yojana 2024: अब मनरेगा में मजदूरों को मिल रहा घर बैठे रोजगार, और मजदूरी का पैसा भी सीधे खातें में, जाने
- किसान क्रेडिट कार्ड वालों के लिए खुशखबरी, अब किसानों को मिलेंगे 3 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी
- सरकार ने जारी की ई-श्रम कार्ड वालों के लिए नई खुशखबरी, अब सबको मिलेंगे 2 लाख रुपए, देखें पूरी जानकारी
- विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ऐसे करो आवदेन, मिलेगा ₹3 लाख का लाभ