ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

Harda News: भारतीय वायु सेवा के ग्रुप कैप्टन धनंजय काल से मिलकर गांव के बच्चों के चेहरे खिल उठे

Harda: मध्य प्रदेश के हरदा जिले के ग्राम पंचायत छिदगांव तमोली के मिडिल स्कूल में आज भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन धनंजय काल से मुलाकात करके ग्रामीण बच्चों के चेहरे खिल उठे जब उन्होंने भारतीय वायु सेना के विषय में विभिन्न जानकारियां ग्रुप कैप्टन धनंजय काले से प्राप्त की बच्चों ने भारतीय सेना के तीनों विंग के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं उसमें भर्ती होने के विभिन्न नियमों को जाना भर्ती परीक्षा के विषय में उनके उत्सुकता और कोतूहल को देखते ही बनता था जब उन्होंने विभिन्न प्रकार के प्रश्न ग्रुप कैप्टन धनंजय काले से प्राप्त किया तो ग्रामीण एवं ग्रामीण विकास में प्रयोग धर्मी अशोक गुर्जर ने बताया कि निश्चित तौर पर हमें ग्रामीण बच्चों को इस प्रकार के प्रयोग करते रहना चाहिए जिससे ग्रामीण बच्चों को वैश्विक स्तर पर क्या चल रहा है और हम अपना स्थान कहां बना सकते हैं इसकी विषय में जानकारियां मिलती रहे आज दिल्ली से पधारे उनके मित्र ग्रामीण खेती बाड़ी को देखने के लिए गांव पर आए थे तो उन्होंने स्कूल के बच्चों से उनको मिलवाया कि भारतीय वायु सेवा के वरिष्ठ अधिकारी से मिलिए और इसे जानकारी लीजिए भारतीय वायु सेवा के गौरव में क्षणों को याद करते हुए ग्रुप कैप्टन धनंजय कल ने बहुत सारे रोमांचक पलों को बच्चों के साथ शेयर किया।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास साख सहकारी समिति के अध्यक्ष अशोक गुर्जर एवं स्कूल के प्रधान पाठक ठाकरे सर भी उपस्थित थे।

- Install Android App -

________________________________

यह भी पढ़े –