ब्रेकिंग
Harda big news: किसान की आत्महत्या मामले में 3000 रूपये के इनामी फरार आरोपियो को किया पुलिस ने किया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए आयुष्मान आरोग्य शिविर हरदा: कृषि विशेषज्ञों ने खेतो में पहुंचकर  किसानों को दी सलाह हंडिया: टी आई कवरेती की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, फिर लगभग 60 हजार कीमत की अवैध शर... हंडिया:  मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी!दान पुण्य कर मांगी सुख समृद्धि... हरदा: स्वदेशी मेले की अनुमति निरस्त की जाएं! कांग्रेस नेताओ ने कलेक्टर से की मांग! Harda: पतंग उड़ाकर और तिल के लड्डू वितरित कर मनाई मकर संक्रांति Harda blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दी 15-15 लाख की मदद शिवपुर में कतिया समाज युवा संगठन का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न

हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

हरदा / हरदा जिले में स्वतंत्रता दिवस, समारोहपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई मैदान मिडिल स्कूल ग्राउण्ड हरदा में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा सहकारिता विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर श्री आदित्य सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के साथ परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। उन्होने कार्यक्रम में आये स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों को शॉल व श्रीफल प्रदान कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिडिल स्कूल ग्राउन्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने, पूर्व विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह व उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गहलोद, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, वन मण्डलाधिकारी श्री अनिल चौपड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, पार्षदगण सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

- Install Android App -

  बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा सहकारिता विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा ने प्रथम, संस्कार विद्या पीठ हरदा ने द्वितीय व महर्षि ज्ञान पीठ हरदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विजन इंटरनेशनल स्कूल व तक्षशिक्षा एकेडमी हरदा के विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
आकर्षक परेड सम्पन्न
आज आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आकर्षक परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह गुर्जर ने किया। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस पल, जिला होमगार्ड, एनसीसी दल बालक महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एनसीसी दल बालिका शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा का गाइड दल व रेडक्रास दल, शौर्य दल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा व महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का स्काउट गाइड दल व पुलिस बैण्ड ग्रुप भी शामिल हुआ। परेड में सीनियर दल में विशेष सशस्त्र बल ने प्रथम, जिला पुलिस बल ने द्वितीय व जिला होमगार्ड दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर दल में एन.सी.सी. बालिका शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा ने प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रेडक्रास दल ने द्वितीय तथा एन.सी.सी. बालक महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट बैण्ड प्रदर्शन के लिये पुलिस बैण्ड ग्रुप को सम्मानित किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने शहीद गेलरी का अवलोकन किया
खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा सहकारिता विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय परिसर में स्थित शहीद गेलरी का अवलोकन किया व देश की आजादी के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के प्रति श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।