दबंगों ने दलित युवक को अगवा कर लिया।रात भर पिटाई की और पिता से तीन लाख रुपये मांगे। रुपये न देने पर युवक से बाइक और फोन छीन लिया।बुधवार को समाजजन घायल को पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर पास ले गए और पूरा घटनाक्रम बताया।मामला खुड़ैल थाने को भेजा गया है।
सुबह सुमित के फोन से महेश को काल लगाया और कहा कि उसकी रिहाई के बदले 3 लाख रुपये चाहिए। महेश ने रुपये देने में असमर्थता जताई तो आरोपितों ने सुमित की बाइक और फोन छीन लिया। मंगलवार को दहशत के कारण सुमित शिप्रा में रहने वाले रिश्तेदार के घर ठहरा। यहां से अखिल भारतीय हलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को सूचना दी।
बुधवार को परमार समर्थकों के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और आयुक्त मकरंद देऊस्कर को पूरा घटनाक्रम बताया। आयुक्त ने पलासिया पुलिस से घायल का मेडिकल परीक्षण करवाया लेकिन घटना खुड़ैल थाना क्षेत्र की होने के कारण घायल को खुड़ैल रवाना करवा दिया। देर रात पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया।