पेट्रोल पंप के पास का मामला
तेज गति से चलने वाले डंपरो ने युवक की जान उसकी मां और दोस्त के सामने ले ली। सरकार और प्रशासन ने भारी वाहनों को हमेशा नियंत्रित गति से वाहन चलाने की समझाईश देती आई है बावजूद इसके उक्त दुर्घटनाए हो रही है। डंपर चालक की लापरवाही से युवक की मौत हो गई।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर : होनी को कौन टाल सकता है मौत का कोई भरोसा नही ऐसा ही एक युवक की मौत उसकी मां के सामने ही हो गई इतनी जल्दी ये सब हुआ कि कोई कुछ समझ नही पाया। डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी और उसके उपर से निकल गया। घटना में युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह 10 बजे तिलवारा थाना के चरगंवा रोड के पास की है। बताया जा रहा है कि करीबी पेट्रोल पंप पर जितेंद्र ठाकुर अपनी बाईक में पेट्रोल भरवाने जा रहा था। इस दौरान उसकी मां और दोस्त रोड किनारे खड़े थे। इसी दौरान पीछे से आ रहा डंपर उसे रौंदतें हुआ निकल गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।