हरदा । शनिवार 11 जनवरी को श्री रामानुज कोट हरदा में श्री गोदा रंगनाथ भगवान् का कल्याणोत्सव बडे धूमधाम गाजे बाजे के साथ मनाया गया ! प्रात:काल से ही बडी संख्या में भागवत् जन श्री वेंकटेश मंदिर , रामानुज कोट हरदा में आने लगे ! प्रात: भगवान् श्री गोदा-रंगनाथ जी का अभिषेक पूजन एवं महाआरती के पश्चात् महाराणा प्रताप कॉलोनी से श्री गोदा-रंगनाथ भगवान् जी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नेहरू कॉलोनी , सिंधी कॉलोनी और नेहरू स्टेडियम होते हुये वापस वेंकटेश मंदिर तक पूर्ण हुई , जिसका स्थान स्थान पर भागवत् जनो और धर्मप्रेमियों में श्री गोदा-रंगनाथ भगवान् का स्वागत और पूजा अर्चना बडे भक्तिभाव और प्रेम से शौभायात्रा में शामिल भागवत जनों को भी जलपान करवाया !! शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ साथ प्यारे प्यारे सुमधुर भजनों पर भक्तजन नाचते गाते हुए कल्याणोत्सव का उत्साह कई गुना बढाते चले !!
पूरे खर में नहीं 16 दिसंबर से प्रारंभ हुये धनुर्मास उत्सव का आज 27 वाँ दिन था , जिसमें 31 दिसंबर को 16 वें दिन भगवान श्री गोदा-रंगनाथ जी की सगाई उत्सव भी इसी तरह से धूमधाम से मनाया गया था , एवं उसके बाद से ही पिछले दिनों में भगवान् के कल्याणोत्सव पर्व पर मेंहदी , हल्दी , मायरा और ढौली ताशे -वारणा उत्सव बडे धूमधाम से संपन्न हुये और आज शनिवार 27 वें दिन भगवान् श्री गोदा-रंगनाथ जी का कल्याणोत्सव (पाणिग्रहण संस्कार) को सम्पन्न हुआ !! शोभायात्रा मंदिर पहुँचने पर भजनों का आनंद लिया , दासानुदास श्री स्वामी अश्विनी जी ने मंदिर में उपस्थित भागवत् जनों को श्री गोदा-रंगनाथजी के विवाह की कथा,अवतार की कथा और उसके महात्म्य के बारे में बताया ! उसके बाद सभी के साथ गोष्ठी प्रसादी उपरांत दोपहर तक भगवान का कल्याणोत्सव पूर्ण हुआ !! धनुर्मास उत्सव मकर संक्रांति तक मनाया जाता है।