ब्रेकिंग
हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज

खंडवा : “महावीर जयंती” के अवसर पर सद्भावना मंच का आयोजन” भगवान महावीर के जीव दया के सिद्धांत, जीयो और जीने दो के अनुसार वितरित किए गए जल पात्र सकोरे

खंडवा : सद्भावना मंच द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर जीव दया के जियों और जीने दो सिद्धांत के अनुसार भीषण गर्मी में मूक पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए इंदौर रोड पर वाहन चालकों के अतिरिक्त सभी आने जाने वाले लोगों को निःशुल्क जल पात्र सकोरे का वितरण किया गया। मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि भीषण गर्मी के समय में विचरण करते हुए पक्षी तथा जीव जंतु पानी के लिए छटपटाते रहते हैं। यहां तक की पक्षी गर्मी के कारण उड़ते हुए नीचे टपक भी जाते हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होता है की मूक पशु पक्षियों को शीतल जल उपलब्ध हो ताकि उनके जीवन की रक्षा हो सके। इसी उद्देश्य को लेकर सद्भावना मंच द्वारा प्रतिवर्षोनुसार महावीर जयंती के अवसर पर सकोरो(जल पात्रों) का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, देवेंद्र जैन, रजत सोहनी, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी,सुरेन्द्र गीते, एनके दवे, राधेश्याम शाक्य, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला,सुभाष मीणा,राजेश पोरपंथ,महेन्द्र सिंह आदि सहित अनेक सदस्यों व्दारा सकोरे वितरित कर पक्षियों के लिए दाना पानी रखने का निवेदन किया गया।

______________

- Install Android App -

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –