ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

खातेगांव : देवास, सोनकच्‍छ, हाटपीपल्‍या और बागली विधानसभा में लोकसभा निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण, मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना

देवास और खण्‍डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 मई को सुबह 07 बजे से सांय 06 बजे तक होगा मतदान –

अनिल उपाध्याय, खातेगांव : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम में चौथे चरण में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र देवास के लिए विधानसभा देवास, सोनकच्‍छ, हाटपीपल्‍या और खण्‍डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बागली विधानसभा में 13 मई को सुबह 07 बजे से सांय 06 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान केन्‍द्रों के लिए बस से रवाना किया गया। बैंक नोट प्रेस देवास में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता और प्रेक्षक श्री बालाजी द्वारा पूरे समय उपस्थित रह कर देवास और हाटपीपल्‍या के लिए मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने मतदान दलों से संवाद कर उन्हें सफलतापूर्वक मतदान कराने के लिए शुभकामनाएं दीं। मतदान सामग्री वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे, एआरओ देवास श्री बिहारी सिंह, एआरओ हाटपीपल्‍या श्री प्रवीण प्रजा‍पति सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

- Install Android App -

मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये एक-एक टेबल लगाई गई, ताकि मतदान कर्मी आराम से बैठकर मतदान सामग्री प्राप्त कर सकें और सामग्री का मिलान कर सकें। सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल भी सभी आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहा।

विधानसभा देवास, सोनकच्‍छ, हाटपीपल्‍या और बागली में मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन में मतदान केन्द्रों पर नजर रखने, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुरक्षित मतदान के लिए उड़नदस्ते, एसएसटी एवं पुलिस नाकों की व्यवस्था की गई हैं। आने-जाने वाले वाहनों की विशेष निगरानी रखी जा रही हैं।

यह भी पढ़े –