ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की समाजसेवकों ने ली सुध, लगाए रेडियम  Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

Ladli Lakshmi Yojana 2024: ‘लाडली लक्ष्मी योजना म.प्र.’ बालिकाओ को मिलेंगे 1,00000/- रुपये नई जानकारी के साथ अपडेट खबर

महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने वाली म.प्र. सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना काफी चर्चा में रही । बालिका के जन्म लेते ही उसे बोझ समझा जाता था | अब ये बालिका लाडली बन रही है | पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने इस योजना का काफी हद तक सफल बनाया । बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाॅक 01.04.2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई ।

किसे मिलेगा योजना का लाभ –

  • जिनके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों
  • आयकर दाता न हों ।
  • द्वितीय बालिका के मामले में आवेदन से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपनाया हो।

आवेदन एवं पंजीकरण –

आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन रजिस्ट्रेशन कर सकेगा। प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से होगा। इसके बाद प्रकरण स्वीकृत किया जा सकेगा। बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 11,8000/- का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।

राशि का प्रदाय –

- Install Android App -

योजनान्तर्गत बालिका के नाम से पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक रूपये 6-6 हजार मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें अर्थात कुल राशि रूपये 30,000/- बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें। बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रू 2000, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रू4000, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रू 6000 तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रू 6000 ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा।

अंतिम भुगतान रूपये 1 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान की जावेगीं। किन्तु शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पूर्व न हुआ हों।

Don`t copy text!