ब्रेकिंग
फ्रांस के राष्ट्रपति को शर्म आनी चाहिए हम उनके बिना भी जीतेंगे - नेतान्याहू! इज़राईल के बयान के बाद ... नशा नहीं करने का संदेश नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए दिया।  Kheti kisani: धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए किसान अब 14 अक्टूबर तक करा सकते हैं पंजीयन Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: दशकों बाद  झांकी देखने फिर उमड़ा  जनसैलाब,  जनता हुई ख़ुश, समिति ने माना आभार, पुलिस व प्रशासन क... हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कमताड़ा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण ! टिमरनी: नवरात्र पर्व के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था खातेगांव कृषि मंडी में 7 दिन बाद उपज नीलामी: 5 हजार क्विंटल की आवक, सोमवार को आवक बढ़ने की संभावना हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान बैठक हुई संपन्न। सभी ने रखे अप... टिमरनी: एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड में सभी कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Ladli Lakshmi Yojana 2024: ‘लाडली लक्ष्मी योजना म.प्र.’ बालिकाओ को मिलेंगे 1,00000/- रुपये नई जानकारी के साथ अपडेट खबर

महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने वाली म.प्र. सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना काफी चर्चा में रही । बालिका के जन्म लेते ही उसे बोझ समझा जाता था | अब ये बालिका लाडली बन रही है | पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने इस योजना का काफी हद तक सफल बनाया । बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाॅक 01.04.2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई ।

किसे मिलेगा योजना का लाभ –

  • जिनके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों
  • आयकर दाता न हों ।
  • द्वितीय बालिका के मामले में आवेदन से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपनाया हो।

आवेदन एवं पंजीकरण –

- Install Android App -

आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन रजिस्ट्रेशन कर सकेगा। प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से होगा। इसके बाद प्रकरण स्वीकृत किया जा सकेगा। बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 11,8000/- का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।

राशि का प्रदाय –

योजनान्तर्गत बालिका के नाम से पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक रूपये 6-6 हजार मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें अर्थात कुल राशि रूपये 30,000/- बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें। बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रू 2000, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रू4000, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रू 6000 तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रू 6000 ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा।

अंतिम भुगतान रूपये 1 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान की जावेगीं। किन्तु शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पूर्व न हुआ हों।