मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति इकाई हरदा,एकल गायन में महर्षि ज्ञानपीठ ने द्वितीय स्थान हासिल किया!
हरदा। मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति इकाई हरदा के द्वारा एकल लोक गायन प्रतियोगिता किसान भवन हरदा में आयोजित की जिसमें महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल हरदा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एकल निमाड़ी लोक गायन प्रतियोगिता में मुख्य गायिका नंदिता जुडिया ढोलक पर सुमित धनगर ऑक्टोपैड पर दीपेश विश्वकर्मा खंजरी पर दिव्यांश शर्मा संगीत शिक्षिका मिशा शर्मा के मार्गदर्शन में नंदिता जुड़रिया एवं साथी ने प्रस्तुति दी जिसके लिए निर्देशक दीपक सिंह राजपूत ने महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल के विद्यालय के समस्त परिवार ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी।
हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
ये खबर भी देखे।