ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर... हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र... जनगण को भिखारी शब्द के साथ संबोधित करने का अधिकार पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को किसने दिया: प्रहलाद ... PM Awas Yojana Online Registration: पीएम आवास योजना में नए आवेदन हुए शुरू, अब घर का सपना होगा सच, ऐस... हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा वि... Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के न... MP BIG NEWS: मुख्यमंत्री मोहन राज की सरकार में कानून व्यवस्था के हाल बेहाल, रक्षक खुद ही असुरक्षित, ... मप्र के मौसम मे 19 मार्च से होगा बदलाव  प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों मे हो सकती है बारिश!  हरदा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

Manawar News: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकली बैलगाड़ी रैली

मनावर (पवन प्रजापत) : लोकसभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान हो इस उद्देश्य को लेकर यहा सिंघाना में ग्राम पंचायत सिंघाना एवं रणतलाव, अंजनिया(ब्राह्मणपुरी),मेहताखेड़ी,बोरूद के कृषको व नागरिकों के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के मार्गदर्शन में बैलगाड़ी रैली निकाली।बैलगाड़ी रैली का शुभारम्भ माँ गायत्री मंदिर कुक्षी रोड सिंघाना शंख बजाकर हुआ जो कि ग्राम के सभी मार्गो से होते हुवे बड़वानी तिराहे पर पहुँची।उक्त रैली में बैलगाड़ी को सज सज्जा कर सजाया गया जिस पर मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले फ्लेक्स एवम स्लोगन की तख्तियां लगी थी एवम मतदान को बढ़ावा देने वाले प्रेरणा के गीत व नारे गुंजायमान हो रहे थे।कृषक जगत के होनहार कमाऊ पुत्र कहलाने वाले बेलो को भी विशेष वेशभूसा पहनाकर व गुब्बारे,चमकदार फीते बांधकर सजाया गया।ग्रामीण परिवेश में मतदाताओं मतदान के लिए प्रेरित करने का यह तरीका जन मानस को काफी बेहतर शिक्षा देने वाला साबित होगा।इससे मतदान के लिए जन जागृति का संचार होगा। कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी मनावर (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) आदरणीय राहुल जी गुप्ता,अशोक कुमार जी जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनावर बैलगाड़ी पर खड़े होकर रेली में जनसमुदाय को मतदान के लिए प्रेरित कररहे थे साथ ही रैली में खण्ड पंचायत अधिकारी मनावर राधेश्याम जी खोड़े, ब्लाक अंकेक्षण अधिकारी निविन जी शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघाना के डॉ.भूतल जी राठौर सभी स्टॉप के साथ,कृषि विभाग से ग्राम सेवक बाबुलाल जी डावर, जन शिक्षक ओमप्रकाश राठौर, सचिव राकेश चौहान,अनिल पाटीदार,नारायण पाटीदार,राजाराम मुवेल बीएलओ विवेक राठौड़, श्रीमति साधना राठौड़,श्रीमति लीना शिंदे,सुश्री माया शर्मा,सुश्री सरोज कुशवाह, श्रीमति गायत्री सोलंकी, एवं आशा कार्यकर्ताएं एवम सहायिकाएं मौजूद थे। उक्त जानकारी ग्राम पंचायत सहायक सचिव बीएलओ धर्मेन्दसिंह चौहान ने दी।

______________

- Install Android App -

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –