ब्रेकिंग
बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं

MP Breking News : डेंगू का खतरा बढ़ रहा है ,100 लोगो की जांच पर 10 संक्रमित हो रहे

 प्रदेश में इन दिनों कुछ जिलो में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं। जहां पर ध्यान नही दिए जाने के कारण यह और भी खतरनाक होता जा रहा है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मप्र। मप्र सरकार सिर्फ योजनाओ की घोषणा करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। वही स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों रुपया खर्च होने के बाद भी मरीजो को स्वास्थ्य लाभ नही मिल पाता हैं। यह स्थिति हर जिले की बनी हई है।

आज भी देखा जाए तो सरकारी अस्पताल में माह में अगर 100 केस डिलेवरी प्रकरण के आए तो उसमें संभवतः नार्मल डिलेवरी का एक या दो प्रतिशत ही मिलेगा सभी मरीजो को जब तक असहाय दर्द न हो तब तक उसे सरकारी सुविधा नाम मात्र की मिलती है।

फिर उसे निजी नर्सिंग्र होम पर इलाज कराने का दबाब बनाया जाता है और उसके परिजनों को मजबूरी में निजी नर्सिंगहोम मे मरीजो को भर्ती कराना पड़ता है। जहां पर उसे करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता हैं। यह सच्चाई है इसे सरकार और उनका स्वास्थ्य विभाग स्वीकार नही करेगा मगर तथ्य और आंकडे़ झूठ नही बोलते है।
इसी प्रकार से डेगू के फैलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नगरपालिका द्वारा कोई कदम न उठाए जाने के कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। ग्वालियर और इंदौर जिले की स्थितियों पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग को गौर करना चाहिए।

ग्वालियर में डेंगू का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आई 102 लोगों की जांच रिपोर्ट में 11 डेंगू के मरीज मिले हैं, इनमें बच्चों की संख्या अधिक है।डेंगू का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आई 102 लोगों की जांच रिपोर्ट में 11 डेंगू के मरीज मिले हैं, इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। डेंगू का खतरा बच्चों से लेकर बुजुर्गों को सर्वाधिक है, इसलिए छोटे बच्चों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव रखने की आवश्यकता है। गजब की बात यह है कि जो 11 मरीज मिले है उन सभी की उम्र 18 साल से कम है। सबसे कम उम्र का 3 साल का बच्चा है। जिले में अबतक डेंगू की संख्या 475 के आसपास पहुंच चुकी है और जिले में 300 के आसपास मरीज मिल चुके हैं।

- Install Android App -

डेंगू से बचने के लिए रखें सावधानियां

डेंगू एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से डेंगू नामक वायरस फैलता हैं। ऐसे में किसी तरह के कीटाणु आदि से बचने के लिए अपने बच्चों की स्वच्छता का खास ख्याल रखें। इसके लिए अपने बच्चों में भोजन से पहले, स्कूल से लौटने के बाद और संभावित दूषित वस्तुओं को छूने के बाद हाथ धोने की आदत डालें।किसी भी बीमारी से दूर रहने के आप साफ-सफाई का ध्यान रखें। ऐसे में अपने बच्चे के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए चादरें, कंबल और अन्य घरेलू सामान नियमित रूप से धोएं, बदलें और साफ करें।डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में पनपता है। घर या बाहर जहां पर भी पानी जमा रहता है वहां पर लार्वा पनपने का खतरा अधिक होता है। इसलिए हर सप्ताह घर में उन स्थानों की सफाई करें जहां पर पानी जमा होने का संदेह हो। क्योंकि डेंगू का मच्छर घर के अंदर जमा पानी में पनपता है और वह घर के अंदर ही छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाता है।

यह मच्छर घर में सुबह 4 से दोपहर 12 बजे तक अपना शिकार बनाता है। डेंगू से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने घर और इसके आसपास के इलाके को साफ रखें, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके घर के आसपास कहीं रुका हुआ पानी जमा न हो, क्योंकि ऐसे पानी मच्छर आसानी से पनपते हैं, साथ ही शाम के समय घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें, ताकि मच्छर घर में प्रवेश न कर पाए।मच्छरों से अपने बच्चों को बचाने के लिए आप मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली किसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बच्चों को पौष्टिक अहार

आमतौर पर डेंगू कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को अपना शिकार बनाता है। ऐसे में इस बीमारी से अपने बच्चों को दूर रखने के लिए उन्हें सभी जरूरी पोषक तत्वों जैसे विटामिन और मिलरल्स से भरपूर संतुलित आहार खिलाएं। आप इसके लिए उनकी डाइट में संतरा, कीवी, नींबू, स्ट्राबेरी, पत्तागोभी, फूलगोभी और टमाटर जैसे विटामिन सी से भरपूर फूड्स शामिल कर सकते हैं, जिससे इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।