बालाघाट मे नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुगलई में सौ प्रतिशत मतदान –
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बालाघाट : म.प्र. मे लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में लोकसभा की 06 सीटों सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। बालाघाट के नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में दो घंटे पहले चार बजे मतदान समाप्त हो जाएगा।तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा।
ग्राम दुगलई में 100 प्रतिशत मतदान –
बालाघाट में 100 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले के ग्राम दुगलई में 100 प्रतिशत मतदान पूरा हाे गया है। गांव में 80 मतदाता है, उन्होंने 9 बजे के पूर्व ही मतदान कर दिया था।
सुबह 9 बजे के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में 15 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं 6 लोकसभा क्षेत्रों में से सर्वाधिक मतदान बालाघाट में हुआ है। यहां 16.53 प्रतिशत मतदान मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं मंडला में 16.39 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 15.50 प्रतिशत, जबलपुर में 13.50 प्रतिशत, शहडोल में 14.49 प्रतिशत और सीधी में 13,57 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुरक्षा की है तमाम व्यवस्थाऐं –
मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है।लोकसभा के पहले चरण में 113 करोड़ मतदाता अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनेंगे।
______________
यह भी पढ़े –
- ऐसे चेक करे गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा, गैस सब्सिडी के 300/- रुपए हुए जारी
- UPI New Update: अब UPI की मदद से कर सकते हैं बैंक खाते में नगद राशि जमा, देखे पूरी जानकारी
- Voter ID Card Download 2024: यहां देखे वोटर कार्ड डाउनलोड करने का नया तरीका
- अब बिना ATM कार्ड के भी कर सकते है Phone Pay का इस्तेमाल, देखे नया तरीका
- Jio Vacancy 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए Jio कंपनी में निकाली 27,000 से अधिक पदों पर बिना परीक्षा के सीधी भर्ती
- लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी सूची हुई जारी, ऐसे देखें नई सूची में अपना नाम
- अब घर बैठ कर सकते हैं बैंक खाते को आधार से लिंक, शुरू हुई नई सर्विस, देखें पूरी जानकारी
- आधार कार्ड में संशोधन करना हुआ आसान, अब घर बैठे ऑनलाइन करे पता अपडेट, देखे पूरी जानकारी