ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

Mp Weather: सर्द हवाओं से ठिठुरा मध्यप्रदेश, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई शहरों में छाया घना कोहरा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : नववर्ष की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के मौसम में भी खासा परिवर्तन हो गया है। मंगलवार को वर्ष के दूसरे दिन पूरे प्रदेश में सर्द लहर से कांप उठा। मंगलवार की सुबह लोगो ने आंखे खोली तो उन्हें अपने चारो ओर कोहरा ही कोहरा छाया मिला| स्थिति 10 बजे तक बनी रही कुछ स्थानों पर तो अभी भी घना कोहरा छाया है | 20 से 30 मीटर तक के वाहन आते जाते नही दिख रहे है। घने कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। भोपाल इंदौर ग्वालियर में कोहरे से 50 मीटर तक की दृश्यता बाधक हो रही है।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश में पचमढ़ी, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, खजुराहों आदि स्थानों पर सर्द हवाओ का खासा कहर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 जनवरी को प्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो, पचमढ़ी ज्यादा ठंडे रहेगे यहां पर तापमान करीब 10 डिग्री तक जा पहुंचा है। बताया जा रहा है प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यही हालात नर्मदापुरम संभाग हरदा बैतूल जिले के भी यहां पर सुबह से 9 बजे तक काफी कोहरा छाया रहा।

- Install Android App -

बच्चे बुजुर्गो का रखें ध्यान –

सर्द हवाओ के चलते परिवार में बच्चे बुजुर्गो का ध्यान रखना आवश्यक है। इन्हे बाहरी हवाओ से बचाकर रखें। पीने के लिए गर्म या कुनकुना पानी दे। आवश्यक गर्म कपड़े पहना कर रखें। सर्द हवाओं के संपर्क में बिलकुल न आने दे। घर में सर्दी जुकाम से संबंधित दवाएं अवश्य रखें।