नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना की हुई शुरुआत, खेती के लिए महिलाओं को मिलेंगे 15,000 ड्रोन
महिलाओं के लिए भारत सरकार समय-समय पर विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आती रहती है। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार ने किसान समुदाय से आने वाली महिलाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना में विशेष कर महिलाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। महिलाओं को खेती के लिए ड्रोन उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार द्वारा नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महत्वकाझी कदम उठाया गया है।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेंगे ड्रोन –
भारत सरकार द्वारा नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं को 15000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्र सरकार इन महिलाओं को ड्रोन उडाने की ट्रेनिंग एवं जरूरी प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र के किसानों के खेत में ड्रोन के माध्यम से उर्वरक एवं कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्य कर सकती हैं।
केंद्र सरकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को योजना की शुरुआत में 15000 ड्रोन उपलब्ध कराएगी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 1261 करोड रुपए का निवेश किया गया है। इस योजना से ना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा, बल्कि क्षेत्र के किसान अधिक कुशल और समय बचाने वाली तकनीक के माध्यम से खेती कर सकेंगे।
15 दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण देगी केंद्र सरकार –
नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ड्रोन उडाने की ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 15 दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। इस दौरान महिलाओं को ड्रोन उडाने की सफल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा।
ड्रोन की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी –
नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन खरीदने के लिए 40% से लेकर 100% तक सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। जिससे कि महिलाएं अपने लिए नए रोजगार की स्थापना एवं आमदनी हेतु ड्रोन खरीद सके।
नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए पात्रता –
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए कुछ पात्रताओं का निर्धारण किया गया है, जो महिलाएं सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता का पालन करेंगे, उन्हें योजना के तहत जरूरी प्रशिक्षण एवं ड्रोन खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान की जाएगी। आगे आपको पात्रता की जानकारी प्रदान की जा रही है।
1. योजना का लाभ केवल भारत की मूल निवासी महिला प्राप्त कर सकती है।
2. नमो ड्रोन दीदी योजना में केवल भारत की ग्रामीण क्षेत्र की निवासी महिला को लाभान्वित किया जाएगा।
3. आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य होना चाहिए।
4. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
5. आवेदक महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
______________
यह भी पढ़े –
- बड़ी खबर म.प्र. : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट, जाने क्या है मामला
- कितनी संपत्ति है राहुल गांधी की, जानिए पिछले 15 साल में कितनी बढ़ी
- सोने की कीमत: एक नजर चार्ट्स और ट्रेंड्स पर | Gold Rate To Day On 03 April 2024
- Big News: ताइवान में 25 साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप, दहल गया ताइवान देखे विडियो
- MP News: शैक्षणिक सामग्री खरीदने हेतु बाध्य करने वाले स्कूलों पर हुई कार्रवाई
- प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सूची हुई जारी, इन नागरिकों को मिलेगा 2.50 लाख रुपए का लाभ
- सैनिक स्कूल भर्ती 2024 : युवाओं के लिए सैनिक स्कूल में निकली बंपर भर्ती, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी जानकारी
- भारत सरकार डेयरी फार्मिंग उद्योग की शुरुआत के लिए दे रही है 40 लाख रुपए का लोन, यहां देखें पूरी जानकारी