ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना की हुई शुरुआत, खेती के लिए महिलाओं को मिलेंगे 15,000 ड्रोन

महिलाओं के लिए भारत सरकार समय-समय पर विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आती रहती है। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार ने किसान समुदाय से आने वाली महिलाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना में विशेष कर महिलाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। महिलाओं को खेती के लिए ड्रोन उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार द्वारा नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महत्वकाझी कदम उठाया गया है।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेंगे ड्रोन –

भारत सरकार द्वारा नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं को 15000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्र सरकार इन महिलाओं को ड्रोन उडाने की ट्रेनिंग एवं जरूरी प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र के किसानों के खेत में ड्रोन के माध्यम से उर्वरक एवं कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्य कर सकती हैं।

केंद्र सरकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को योजना की शुरुआत में 15000 ड्रोन उपलब्ध कराएगी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 1261 करोड रुपए का निवेश किया गया है। इस योजना से ना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा, बल्कि क्षेत्र के किसान अधिक कुशल और समय बचाने वाली तकनीक के माध्यम से खेती कर सकेंगे।

15 दिन का नि:शुल्क प्रशिक्षण देगी केंद्र सरकार –

नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को ड्रोन उडाने की ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 15 दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। इस दौरान महिलाओं को ड्रोन उडाने की सफल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा।

ड्रोन की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी –

- Install Android App -

नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन खरीदने के लिए 40% से लेकर 100% तक सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। जिससे कि महिलाएं अपने लिए नए रोजगार की स्थापना एवं आमदनी हेतु ड्रोन खरीद सके।

नमो ड्रोन दीदी योजना के लिए पात्रता –

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए कुछ पात्रताओं का निर्धारण किया गया है, जो महिलाएं सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता का पालन करेंगे, उन्हें योजना के तहत जरूरी प्रशिक्षण एवं ड्रोन खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान की जाएगी। आगे आपको पात्रता की जानकारी प्रदान की जा रही है।

1. योजना का लाभ केवल भारत की मूल निवासी महिला प्राप्त कर सकती है।
2. नमो ड्रोन दीदी योजना में केवल भारत की ग्रामीण क्षेत्र की निवासी महिला को लाभान्वित किया जाएगा।
3. आवेदन फार्म जमा करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य होना चाहिए।
4. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
5. आवेदक महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

______________

यह भी पढ़े –