ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

प्रयाग राज महाकुम्भ के बारे गलत जानकारी फैलाने पर सोशल मिडिया पर कसा शिकंजा, सोशल मिडिया के 140 हैंडल पर कार्यवाही एक दर्जन पर हुआ मामला दर्ज

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र।प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब समापन की ओर अग्रसर है। हर रोज लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।वही पुलिस ने ऐसे 140 सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक्शन लिया है, जो महाकुंभ की गलत जानकारी शेयर कर रहे थे। इनमें से 13 पर FIR भी दर्ज की जा चुकी है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है।

26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी दिन है. इससे पहले हर कोई महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहता है। महाकुंभ में रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विगत दिनों कई बार महाकुंभ को लेकर गलत जानकारियां फैलाई गईं।सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर गलत जानकारियों को शेयर किया गया। अब गलत जानकारी फैलाने वालों पर एक्शन लिया गया है।

महाकुंभ को लेकर गलत जानकारी फैलाने वाले 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं. महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि “मिसलीडिंग कंटेंट” शेयर करने वाले 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जो महाकुंभ को लेकर गलत जानकारी शेयर कर रहे थे।

- Install Android App -

बढ़ती भीड़ की संभावना को लेकर व्यवस्था बनाई

उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।खासकर त्रिवेणी संगम में महिला तीर्थयात्रियों के स्नान करते हुए वीडियो शेयर किए जाने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी और सख्त कर दी गई है। इस बीच महाकुंभ के अंतिम दिन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है. क्योंकि भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए आ सकते हैं. इसी को देखते हुए डीआईजी कृष्णा ने कहा कि इसके लिए ‘पूरी व्यवस्था’ कर ली गई है।महाकुंभ क्षेत्र में कहीं भी ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए कोशिशें की जाएंगी। सभी व्यवस्थाएं ठीक ढंग से चलनी चाहिए। भीड़ चाहे जितनी भी हो, हम पूरी तरह तैयार हैं।

62 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में त्रिवेणी संगम अब तक 62 करोड़ तीर्थयात्री आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।सिर्फ रविवार को 87 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने स्नान किया है।प्रशासन ने सभी व्यवस्था बेहतर बनाई गई है।