ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

PM विश्वकर्मा योजना 2024: आवेदन से पहले जान लो यह नए नियम, मिलेगा 03 लाख रुपए का लाभ

भारत सरकार द्वारा देश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा अब व्यवसाय से जुड़े परिवारों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े परिवारों को लाभान्वित करेगी। क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना? किस तरह आप इस योजना में अपना आवेदन फार्म जमा कर ₹300000 तक का लाभ उठा सकते हैं। सारी जानकारी आज इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 –

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2023 में की गई थी। योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश भर के 18 से अधिक पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े नागरिकों को जरूरी प्रशिक्षण एवं अपने व्यवसाय को बढ़ाने हेतु ₹300000 तक का ऋण प्रदान करेंगे। योजना का लाभ आवेदन फार्म जमा कर लिया जा सकता है। आगे आपको आवेदन फार्म जमा करने की प्रक्रिया एवं इस योजना के अंतर्गत लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा करीब 18 परंपरागत व्यवसाय को शामिल किया गया है। यह 18 पारंपरिक व्यवसाय इस प्रकार हैं। सुनार, लोहार, कुम्हार, बड़ाई, नाई, मोची, धोबी, खिलौने बनाने वाला, ताला चाबी बनाने वाला, कारपेंटर, मछली का जाल बनाने वाला, झाड़ू बनाने वाला, बर्तन बनाने वाला, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, टूल किट निर्माता, जैसे व्यवसाय शामिल है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता –

1. योजना का लाभ भारत के मूल निवासी व्यक्ति को दिया जाएगा।
2. योजना में शामिल 18 पारंपरिक व्यवसाय में से किसी एक का हिस्सा होना चाहिए।
3. आवेदन फार्म जमा करने वाले नागरिक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
4. अभी तक के पास बैंक पासबुक होना चाहिए।
5. योजना का लाभ केवल परिवार की किसी एक सदस्य को दिया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए दस्तावेज –

- Install Android App -

इस योजना में आवेदन फार्म जमा करने हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं।
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. वोटर कार्ड
4. बैंक पासबुक
5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आवेदन प्रक्रिया –

भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए आवेदन फार्म जमा किया जा रहा है। देश के पात्रता धारी नागरिक योजना के आवेदन फार्म जमा करने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जा सकते हैं। यहां सरकार द्वारा निशुल्क आवेदन फार्म जमा किया जा रहा है। योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आप आवेदन फार्म जमा कर पाएंगे। इस योजना में भारत सरकार द्वारा आवेदक व्यक्ति को अपने व्यवसाय से जुड़ा 15 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान सरकार ₹500 प्रतिदिन प्रदान करेगी एवं प्रशिक्षित व्यक्ति अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ₹300000 तक का लोन भी प्राप्त कर सकता है।

________________________________

यह भी पढ़े –