PNB FD Scheme : पीएनबी देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक है। हाल में पीएनबी की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक ने बीते दिनों एफडी कराने वाले ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7.25 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं सीनयर सिटीजन को ब्याज दरों में 7.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
PNB FD Scheme
पीएनबी ने ग्राहकों को बेहद कम समय की एफडी को भी पेश किया है। जैसे पीएनबी की 7 दिनों से लेकर 10 साल की एफडी करा सकते हैं। बैंक की ये ब्याज दरें फरवरी से लागू हैं। अगर कोई साधारण ग्राहक और बुजुर्ग पीएनबी में 10 लाख रुपये 5 साल के लिए निवेश करता है तो उसे कितना ब्याज मिलेगा।
पीएनबी की खास एफडी स्कीम
पीएनबी ने 5 साल की एफडी कराने पर साधारण ग्राहकों को सालाना 6.5 फीसदी की दर से ब्याज देती है। यदि कोई ग्राहक 10 लाख रुपये की एफडी कराता है तो मैच्योरिटी पर 13 लाख 80 हजार 420 रुपये मिलेंगे। इसका अर्थ है कि ब्याज से ही 3 लाख 80 हजार 420 रुपये का फायदा होगा।
इसी प्रकार बुजुर्गों को 5 साल की एफडी पर 7 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है। यदि कोई ग्राहक 10 लाख रुपये की एफडी कराता है तो उसको मैच्योरिटी पर करीब 14,14,778 का फंड प्राप्त होगा। इस फंड में ब्याज से 4,14,778 रुपये की इनकम होती है।
वहीं पीएनबी अपनी 666 दिनों की एफडी स्कीम पर अपने रेगुलर ग्राहकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है तो ये ब्याज की दक 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए है।
5 साल की एफडी पर कितना मिलेगा टैक्स
वहीं 5 साल की एफडी पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स के लिए क्लेम किया जा सकता है। बहराल एफडी में मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है। इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स सेव किया जा सकता है। इसके साथ में 5 सालों का लॉक इन पीरियड भी होता है। इस टेन्योर को 10 सालों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।