ब्रेकिंग
खरगोन: लापता महिला हरदा में मिली, तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा अपहरण जान से मारने की धमकी केस दर्ज, ... खातेगांव: अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य महकमे ने किया वृक्षारोपण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत Harda: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालक पकड़ाए। मशीन से किया शराब परीक्षण ,जांच में हुई पुष्टि ... Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक - विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका...

PPF Scheme : पीपीएफ में कितना निवेश करने पर होगा बंपर लाभ, फटाफट जानें पूरी कैलकुलेशन

PPF Scheme : आज के समय बैंक एफडी काफी पॉपुलर है। लेकिन इस तुलना में पीएफ में निवेश काफी अच्छा माना जाता है। इस स्कीम में कोई भी देश का नागरिक इनवेस्ट कर सकता है। पीपीएफ का लाभ ये हैं कि इसमें किसी भी शख्स को अपने निवेश की गई राशि पर कंपाउंडिंग ब्याज का लाभ मिलता है। वहीं आप अपने मार्केट के उतार-चढ़ाव के बिना गारंटी के साथ निवेश करना चाहतें हैं तो पीपीएफ स्कीम का चुन सकते हैं।

PPF Scheme

जानकारी के लिए बता दें पीपीएफ खाते में कुल 15 सालों के लिए निवेश किया जा सकता है। वहीं 15 सालों तक के निवेश के बाद आपको ब्याज के साथ में मैच्योरिटी की रकम भी प्राप्त होती है। इसमें टैक्स छूट भी मिलती है। साथ में लोन की भी सुविधाएं मिलती है। इस स्कीम में हर शख्स बचत के उद्देश्य से निवेश कर सकता है। बहराल इस समय इस स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में ये जानते हैं कि 1 हजार, 2 हजार, 5 हजार और 10 हजार रुपये के निवेश पर कितना लाभ होगा।

1 हजार रुपये के निवेश पर कितना होगा लाभ

अगर आप पीपीएफ में मंथली 1 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो 1 साल में 12 हजार रुपये और 15 सालों में 1 लाख 80 हजार रुपये का निवेश कर पाएंगे। पीपीएफ वेबसाइट के मुताबिक इस पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस हिसाब से आपको सिर्फ ब्याज से 1,45,457 रुपये मिलेंगे। इसके बाद मैच्योरिटी पर 3,25,457 रुपये का लाभ होगा।

2 हजार रुपये के निवेश पर कितना होगा फायदा

अगर आप 22 हजार रुपये का मंथली इनवेस्ट करते हैं तो आपको सालाना कुल 24 हजार रुपये देने होंगे। इस प्रकार 15 सालों में आप 3 लाख 60 हजार रुपये जमा करने होंगे और इस पर 2 लाख 90 हजार 913 रुपये आपको ब्याज के रुप में मिलेंगे। इस प्रकार मैच्योरिटी के समय आपको कुल 6,50,913 रुपये मिलेंगे। यानिकि दोगुना लाभ होगा।

5 हजार रुपये के निवेश पर कितना होगा लाभ

- Install Android App -

पीपीएफ खाते में मंथली 5 हजार रुपये का मासिक निवेश करने पर आपको कुल 60 हजार रुपये सालाना जमा करने होंगे। 15 सालों में आपको कुल 9 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस पर 7.1 फीसदी की ब्याज दर के साथ में 16,27,284 रुपये मिलेंगे। जिसमें सिर्फ ब्याज से ही 7,27,284 रुपये प्राप्त होंगे।

मंथली 10,000 रुपये के निवेश पर

वहीं 10000 रुपये के निवेश पर आप सालाना 1 लाख 20 हजार रुपये का निवेश करेंगे। इस हिसाब से 15 साल में कुल 18 लाख रुपये का निवेश होगा। जिस पर सिर्फ ब्याज से ही आपको 14,54,567 रुपये प्राप्त होंगे। इस प्रकार मैच्योरिटी पर आपको कुल ब्याज मिलाकर 32,54,567 रुपये मिलेंगे।

Don`t copy text!