ब्रेकिंग
हरदा : समिति सदस्यों ने पौधरोपण के साथ उत्सव की तैयारी शुरू की खातेगांव: दहशत में ग्रामीण किसान पर हमला करने वाले तेंदुए की तलाश में उज्जैन की रेस्क्यू टीम ने दिनभ... देवास खातेगांव: एक साथ उठी 6 अर्थियां, पूरा गांव हुआ गमगीन, नहीं रुक रहे थे आंखों के आंसू, हंडिया : दस दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन! अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का हुआ अस्थाई कुंड में... हरदा : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी गई पक्के मकान की चाबी, हितग्राही बोले आज आशि... हरदा न्यूज़ : नगर सुरक्षा समिति के जाबाज कर्मठ सदस्यो की गणेश विसर्जन में ड्यूटी लगाई राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा ने सिटी कोतवाली में दिया शिकायती आवेदन, FIR... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी । योजना का व्यापक प्रचार प्रसा... आवाज़ के जादूगर श्री आशीष दवे आज मुंबई से आस्था चैनल पर विसर्जन का आँखों देखा हाल सुनाऐंगे

सिवनी मालवा: एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या :10 साल की बेटी बची ! चार दिन पहले मृतक के बड़े पापा की हुई थी मौत!

पति बच्चे ने ट्रेन के सामने आकर दी जान वही पत्नि ने घर में लगाईं फांसी

के के यदुवंशी सिवनी मालवा । ग्राम रूपादेह निवासी एक ही परिवार के 3 लोगों ने आत्महत्या कर ली। गुरूवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी की रेलवे ट्रैक पर एक युवक तथा बच्चे का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच देखा तो संदीप लौवंशी उम्र लगभग 30 वर्ष तथा उसके 5 वर्षीय पुत्र तक्षित लौवंशी का शव पड़ा हुआ था ! वही कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक रेलवे ट्रैक के पास ही बानापुरा मे खड़ी थी।

पुलिस ने शव का पंचनामा बना दोनों के शव को पीएम के लिए सिवनी मालवा सामुदायिक केंद्र लेकर आये। वहाँ पिता पुत्र के शव का पीएम चल रहा था ।

- Install Android App -

तभी सूचना आई की उपनगरी बानापुरा के नीचा बाजार मे घर पर युवक की पत्नि पूजा लौवंशी ने भी फांसी लगा ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले ही युवक के बड़े पापा की मृत्यु गाँव में ही हुई थी जिसके बाद कल ही युवक तथा उसकी पत्नि सिवनी मालवा वापस आये थे। परिवार में मृतक दंपत्ति की 10 साल की बेटी बची है। बेटी गांव पर थी। घटना के बाद उसका भी रो रोकर बुरा हाल हो गया। बेटी के सिर से माता पिता का साया हट गया। वही प्यारा सा भाई भी चला गया। दंपत्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया ये बात किसी के गले नहीं उतर रही। पुलिस भी सभी एंगल से जांच में जुटी हुई है।

जानकारी मिलते ही सिवनी मालवा थाने से उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी पुलिस बल के साथ युवक के निवास पर पहुंची जहाँ फांसी पर लटके महिला के शव को उतारा गया। वही शव का पंचनामा बना पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। किन कारणों से तीनों ने आत्महत्या की है इसका पता नहीं चल पाया है।

उपनिरीक्षक सहजाद खान ने बताया की सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए लाया गया वही उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी ने बताया की उपनगरी बनापुरा में एक महिला की फांसी लगाने की सूचना मिली थी इनके ही पति तथा बच्चे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था किन कारणों से पूरे परिवार ने आत्महत्या की है इसकी जांच की जा रही है।