Sirali news: सिराली में आदिवासी की मानव सुधार पट्टा से पिटाई, 40 हजार की घुस मामले में जयश कल 25 फरवरी को सिराली थाने का घेराव करेगा!
हरदा। बीते दिनों सिराली थाना क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी समाज के एक व्यक्ति को थाने बुलाकर एक एएसआई के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई थी। मारपीट की घटना के बाद डरे सहमे पीड़ित आदिवासी के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया था। और सबंधित पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की थी।
उक्त मामले में आदिवासी समाज संगठन ने उक्त मामले की निंदा करते हुए जिला पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही की मांग की थी। उसी के विरोध में कल 25 फरवरी को थाने का घेराव किया जाएगा।
जयश जिलाध्यक्ष राकेश काकोडिया ने बताया की दिनांक 25 फरवरी को आदिवासी शंकर कोरकू को न्याय दिलाने के लिए सिराली थाने का दोपहर दो बजे घेराव किया जायेगा उन्होंने बताया की 20 फरवरी को थाने में पूछताछ करने को लेकर शंकर को थाने में बुलाकर थाने में पदस्थ सुनील गौर के द्वारा जमकर मारपीट की गई और शंकर कोरकू के हाथ सुजा डालें और दो अन्य से भी मार पीट की 40000 रिश्वत लेकर छोड़ा गया।
आदिवासी समाज के शंकर कोरकू के साथ मारपीट करने वाले अधिकारी सुनील गौर के ऊपर पुलिस प्रशासन तत्काल FIR दर्ज करने की मांग करता है।
*सिराली में आदिवासी की मानव सुधार पट्टे से पिटाई, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार।*