मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुँचे राजस्व अमले पर दिन दहाड़े गोली चलने की घटना सामने आई है। तहसीलदार और पटवारी पर एक सुरक्षा गार्ड ने 12 बोर की बन्दूक से फायरिंग कर दी। घटना के समय मौजूद लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो भी बना लिया है।
अरविन्दो अस्पताल और पटेल परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
राजस्व अमला कब्जा हटा ही रहा था की गोली चली
राजस्व अमले के बुलडोजर ने कब्जा हटाना शुरू किया तो वहां तैनात गार्ड गोली चलाने लगा। वीडियो में कुछ आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि मौके पर दो सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे। इन्हीं में से एक ने कई राउंड फायर किए। गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर अरबिंदो अस्पताल और सुरेश पटेल परिवार के बीच विवाद चल रहा है। दरअसल, इंदौर विशेष न्यायालय ने 2023 में अरबिंदो अस्पताल के पक्ष में जमीन को लेकर फैसला सुनाया था। इस जमीन पर पटेल परिवार के 10 लोगों का कब्जा था।
जिनमे से 9 लोगों ने अपने-अपने कब्जे हटा लिए थे, लेकिन सुरेश पटेल का एक मकान बना हुआ है। मकान के अंदर 4 से 5 गार्ड रह रहे थे। कलेक्टर के आदेश पर जमीन का कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार सेवल सिंह, पटवारी प्रदीप चौहान, पटवारी मयंक चतुर्वेदी टीम समेत मौके पर गए थे। जिन पर यहां मौजूद गार्ड ने फायर कर दिया।
ED में अटैच है अरबिंदो हॉस्पिटल की जमीन-एसडीएम
SDM निधि वर्मा ने बताया कि अरबिंदो हॉस्पिटल की जमीन ED में अटैच है, जहां पर कुछ लोगों का कब्जा है। जबलपुर हाईकोर्ट से ED की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के डायरेक्शन थे। जमीन पर कुल 13 मकान हैं। 10 खाली थे, जबकि 3 में लोग रह रहे थे। मकान खाली कराने के दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे की घटना है।घटनाक्रम के वक्त राजस्व टीम के साथ पुलिस की टीम मौजूद थी, लेकिन जवाबी फायर नहीं किया गया। SDM का कहना है कि मामले में बाणगंगा थाने में केस दर्ज कराया जाएगा।
हॉस्पिटल की 7 एकड़ जमीन पर पटेल परिवार ने जबरन कब्जा कर रखा
अरबिंदो हॉस्पिटल के डॉक्टर नीरज ने बताया कि अस्पताल के पीछे की जमीन पर रेवती निवासी सुरेश पटेल ने 7 एकड़ जमीन पर कई सालों से कब्जा कर रखा है। उसने कब्जे की जमीन दूसरे लोगों को बेच दी। उन लोगों ने मकान बना लिए।