हरदा : गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकरियों व पंचायत सचिवों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम आयोजित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों व ग्राम पंचायतों के साथ-साथ जिला स्तर पर भी आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में आयोजित होगा। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास भोपाल में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा, जिसका सीधा प्रसारण दोपहर 12 बजे से वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। जिले में यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन लाड़ली लक्ष्मी बालिका द्वारा किया जाएगा। स्कूल या कॉलेज में पढ़ रही लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का संबोधन भी कार्यक्रम में किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को कार्यक्रम में आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में लाड़ली बालिकाएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी करेंगी।
ब्रेकिंग