ब्रेकिंग
हरदा: गिट्टी के अवैध विक्रय में शामिल तीन ट्रेक्टर जप्त किये Bhopal: भोपाल के बड़े तालाब मे डूबा है, प्राचीन नगर इस ऐतिहासिक धरोहर को सामने लाया जाए- आलोक शर्मा स... खिरकिया: जामुन्याढाना की महिलाएं पहुंची जनसुनवाई में,2 दिन में समस्या हल नहीं हुई तो करेंगे धरना प्र... महिला की नसबन्दी के दौरान एनेस्थिसिया के ओवरडोज से महिला की हुई मौत! चिकित्सीय लापरवाही मान 5 लोगो प... हरदा जिले की ख्याति प्राप्त रामलीला कल से फुलड़ी में सात दिवसीय रामलीला का होगा आगाज ! संगीतमयी प्रस्... हंडिया: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मीडिया वर्कशॉप का किया गया आयोजन: विभिन्न बिमारी और  सेवाओं क... हरदा: एम डी ड्रग्स केस में जेल में बंद आरोपी बेड़ी सरपंच की मौत, परिजनो ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,... ब्रेकिंग न्यूज रहटगांव: बाजार बंद व्यापारी और ग्रामीण बैठे धरने पर, नाली नहीं बनने से नाराज लोग, ग्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जनवरी 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कमल युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जमीन विवाद में सास की नृशंस हत्या, बहू से दुष्‍कर्म का प्रयास, दुधमुंही बच्‍ची को जमीन पर पटका

मकड़ाई समाचार बीना। जमीन विवाद के सोमवार रात करीब 12 बजे सात लोगों ने घर में सो रही एक महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पास में सो रही महिला की बहू के चिल्लाने पर आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोपित महिला को घसीटते हुए खेत में ले गए और गलत काम करने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर आरोपितों ने दो माह की मासूम को मारने की धमकी दी। इसके बाद भी महिला ने विरोध किया तो आरोपितों मासूम को जमीन पर पटककर भाग गए। घटना की बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह घटना बीना थानांतर्गत आने वाले हड़कारी गांव की है। मृतक महिला गांव के परिवार का गांव के ही अरविंद अहिरवार, राहुल अहिरवार, सुकई अहिरवार के साथ जमीन को लेकर रंजिश चल रही है। सोमवार रात करीब 12 बजे तीनों आरोपित गांव के प्रमेंद्र ठाकुर, राकेश ठाकुर और अनिल कुशवाहा के साथ खेत पर बने महिला के मकान पर पहुंचे। आरोपितों ने घर मे सो रही 55 साल की महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। सास के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी बहू जाग गई। बहू ने आरोपितों का विरोध किया तो वह उसे घर से घसीटते हुए खेत में ले गए। इस दौरान आरोपितों ने महिला के साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उसे धमकी दी कि यदि तुमने विरोध किया तो हम तुम्हारी दो माह की बच्ची को जान से मार देंगे। इसके बाद भी महिला ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपितों का विरोध किया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके चलते आरोपित बच्ची को जमीन पर पटककर मौके से भाग गए। बाद में गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डाक्टर ने 55 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी बहू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

- Install Android App -

परिजनों ने जताया आक्रोश
घटना के मंगलवार सुबह अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में महिला के परिवार वालों के साथ समाज के लोगों ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने एक महिला की हत्या कर बहू की इज्जत तार-तार करने की कोशिश की। इसके अलावा दो माह की मासूम की हत्या करने की कोशिश की। जबकि पुलिस ने सिर्फ पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पूरा विवाद कराने वाले गांव के दो दबंगों के नाम एफआइआर में शामिल नहीं है। इसके अलावा आरोपितों पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का केस दर्ज नहीं किया। समाज के लोगों ने कहा कि यदि नियमानुसार कार्रवाई नहीं की गई तो चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम किया जाएगा। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कमल निगवाल समाज के लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन परिवार के लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।