ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

भोंडिया कस्‍बे में प्रतिमा विसर्जन के दौरान भिड़े दो समुदाय, जमकर चले लाठी-डंडे, धारा 144 लागू

मकड़ाई समाचार रायसेन। जिले के उदयपुरा तहसील क्षेत्र में स्‍थित भोंडिया कस्‍बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदाय के लोगों में हिंसक टकराव हो गया। इस टकराव में जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे कुछ लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।

बताया जाता है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात रात में जब हिंदू समुदाय के लोग श्रीगणेश मूर्ति को विसर्जन के लिए नदी ले जा रहे थे, तभी रास्‍ते में किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से चप्पल उछालकर फेंकी गई। इससे लोग भड़क गए और वहां पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों से उनकी कहासुनी होने लगी। जल्‍द ही विवाद बढ़ गया और गाली-गलौज के बाद बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे व हथियार लेकर सड़कों पर उतर आए। कुछ लोगों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ भी की है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया। हालात को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।

- Install Android App -

सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में उदयपुरा, बरेली थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। कुछ लोगों को चोटें आने पर बरेली व उदयपुरा शासकीय अस्पताल में उपचार कराने पहुंचाया है। हिंदू समुदाय के लोगों ने घटना के बाद उदयपुर थाना परिसर पहुंचकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग उठाई। सूचना मिलते ही रात में ही कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे व एसपी विकाश कुमार शाहवाल ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। प्रभावित इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। उसके बाद क्षेत्र में शांति का माहौल देखा गया। हिंदू पक्ष के लोग श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन करके चले गए थे, जबकि मुस्लिम पक्ष के लोग अपने घरों से गायब हो गए हैं।

उदयपुरा थाना में हिंदू पक्ष की रिपोर्ट पर मुस्लिम पक्ष के चार लोगों अनीशा बी, झप्पी, शाहरूख व शमीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जबकि मुस्लिम पक्ष की रिपोर्ट पर हिंदू पक्ष के अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ है। एसपी शाहवाल ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति का माहौल है।