मंत्री पुत्र सुदीप पटेल ने सुखराम बामने व उनके ऑडियो को वायरल होने को लेकर की शिकायत, सिविल लाइन थाना में दिया आवेदन,

हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल ने थाना प्रभारी सिविल लाइन को एक आवेदन देकर सुखराम बामने व उनके बीच के ऑडियो को कतिपय लोगों द्वारा राजनैतिक लाभ के चलते बार बार वायरल करने को लेकर शिकायत की है।
सुदीप पटेल ने थाना प्रभारी से मांग की है कि साइबर सेल के माध्यम से जाँच कराये कि प्रदेश में कहां-कहां उस ऑडियो को किन-किन व्यक्तियों के द्वारा वायरल करवाया जा रहा है। उन सभी पर कानूनी कार्यवाही कर उचित दण्ड दिलाने की कृपा करें।
मालूम हो , कमल पटेल सातवीं बार हरदा क्षेत्र से विधायक पद के उम्मीदवार हैं। आगामी 17 नवम्बर को मतदान होना है। अगर ये ऑडियो वायरल होता है तो चुनाव परिणाम प्रभावित होंगे।
इसके मद्देनजर पुत्र सुदीप पटेल ने 29 अक्टूबर को शिकायत कर जांच की मांग की है। उन्होंने उक्त ऑडियो वाले मामले से स्वयं को न्यायालय द्वारा बरी करने की बात कही है।
क्या है शिकायत पत्र –
प्रति,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय पुलिस थाना लाईन हरदा मप्र
विषय : लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान में प्रार्थी सुदीप पटेल और श्री सुखराम बामने अधिवक्ता के मध्य हुई बातचीत का ऑडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध कानुनी कार्यवाही करने बाबत् ।
महोदयजी,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि विगत लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान में और श्री सुखराम बामने अधिवक्ता के मध्य गलत फहमी के कारण जाने-अनजाने में फोन पर आपसी कहासुनी हो गई थी। जिसका मुझे बाद में काफी पछतावा भी हुआ है। महोदय उस संबंध में शिकायत श्री सुखराम बामने अधिवक्ता द्वारा सिविल लाइन थाने में की जिस पर से अपराध क्रमांक 82/2019 दर्ज हुआ।
सुखराम बामने अधिवक्ता बलाही समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं एवं जिला न्यायालय हरदा में अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता के रूप में भी कार्यरत है। अब मैं एवं श्री सुखराम बामने अधिवक्ता के मध्य संबंध सौहार्दपूर्ण हो गये हैं एवं किसी प्रकार की रंजिश हमारे बीच नहीं है। साथ ही माननीय बामने अधिवक्ता अपनी विचारधारा के अनुसार कार्य कर रहे है और मैं अपनी विचारधारा पर कार्य कर रहा हूँ। मेरे पिताजी श्री कमल पटेल हरदा विधानसभा से विधायक और म०प्र०सरकार के कृषि मंत्री हैं एवं राष्ट्रीय भारतीय जनता पार्टी से पुन: सातवीं बार हरदा विधानसभा से होने जा रहे विधानसभा निर्वाचन के प्रत्याशी हैं। मेरे पिताजी श्री कमल पटेल के राजनैतिक विरोधियों को अच्छा नहीं लग रहा है इसलिए उस पुराने ऑडियो के माध्यम से कुछ असामाजिक तत्य और राजनैतिक विरोधी मेरे पिताजी श्री कमल पटेल और मेरी फोटो लगाकर कूटरचना कर उस ऑडियों को पुनः वायरल कर मेरे पिताजी श्री कमल पटेल एवं मेरी छवि धूमिल कर रहे हैं एवं निर्वाचन को भी प्रभावित कर निर्वाचन में अनुचित लाभ प्राप्त करना चाहते हैं जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मेरे पिताजी का हरदा खिरकिया क्षेत्र के बलाही समाज के भाईयों ने हमेशा से समर्थन किया हैं और इसीलिए मेरे पिताजी पुनः 2023 में सातवी बार हरदा खिरकिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचन प्रत्याशी हैं।
मेरे पिताजी ने उपरोक्त समाज के भाई बंधुओं की हर समय मदद की है और उनके सामाजिक छात्रावास को बनाने में शासन की निधि से आर्थिक मदद की है। इस पूर्व के ओडियों के माध्यम से जातिगत वैमनस्यता फैलाई जा रही है जो कि साफ सुथरी लोकतंत्र व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। विपक्ष मुद्दे विहीन हो चुका है उनके पास अब कोई मुद्दा बचा नहीं है इसलिए बार-बार उसी ऑडियो को चलाकर जनता को गुमराह कर रहे है। जब न्यायालय ने मुझे दोषमुक्त किया है और मैं एवं श्री सुखराम जी चामने अधिवक्ता के मध्य मधुर संबंध स्थापित हो गये है तो फिर उस ऑडियो को क्यों चलाया जा रहा है ।
क्योंकि उस ऑडियो को अब वायरल करते हैं तो माननीय न्यायालय के निर्णय का भी सीधा-सीधा उल्लंघन होगा।अतः आपसे निवेदन है कि आप साइबर सेल के माध्यम से जाँच कराये कि प्रदेश में कहां-कहां उस ऑडियो को किन-किन व्यक्तियों के द्वारा वायरल करवाया जा रहा है उन सभी पर कानुनी कार्यवाही कर उचित दण्ड दिलाने की कृपा करें।
दिनांक :-29/10/2023
प्रार्थी.
सुदीप पटेल पिता श्री कमल पटेल निवासी ग्राम बारंगा तहसील खिरकिया जिला हरदा म०प्र०
प्रतिलिपि –
1. श्रीमान मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय भोपाल