ब्रेकिंग
पटाखा फटने से दुकान में लगी आग : 5 लोगों की दम घुटने से हुई मौत हंडिया: भूसे का अवैध परिवहन करने वाले आयशर वाहन को पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज बैलगाड़ी दौड़: मान्या शर्मा हरदा गोलापुरा की बैल जोड़ी ने 51 हजार का पहला इनाम जीता और लोकेश पवार जा... हरदा: यातायात जागरूकता रथ का शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने दिखाई हरी झंडी मनुष्य कभी भी जीव जंतु या पशु पक्षी या जानवर की योनी प्राप्त नहीं करता: आदरणीय नीलम दीदी जी हरदा: एक पौधा मां के नाम अभियान चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेट, खबर के बाद जनपद सीईओ ने बनाया जांच दल होग... सिराली: 12 को आमासेल के क्लस्टर कैम्प में ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का लाभ Big breaking news हरदा : मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा 1 दर्जन मजदूर घायल, एक मजदूर  की मौत हरदा: जिला मुख्यालय पर तीन अलग अलग चोरी की वारदात करने वाले चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का... सिराली पुलिस को मिली बड़ी सफलता : आदतन बदमाश के घर कीचन के अंदर गुप्त कमरे में चार लाख कीमत की 75 ...

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े डकैती, सोना और नकदी ले भागे नकाबपोश

मकड़ाई समाचार कटनी। शहर के बरगवां में स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देकर बंदूकधारी युवक लाखों रुपए का सोना व नकदी लेकर फरार हो गए। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए बंदूक की नोक पर लॉकर के ताले खुलवाए और बाइक से आरोपी भाग निकले। बैंक के सेल्स ऑफिसर राहुल कोष्टा ने बताया कि कार्यालय सुबह 9:30 बजे खुलता है। कार्यालय खुलने के बाद लगभग सात कर्मचारी काम कर रहे थे। लगभग 10.30 बजे चार युवक अंदर तो आए और उनके हाथों में रिवाल्वर थी। आते ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को धमकाया और शोर मचाने पर गोली मार देने की चेतावनी दी। कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की। मारपीट के बाद सहायक ब्रांच मैनेजर से युवकों ने चाबी छीनी और लॉकर में रखा सोना व नकदी लेकर बाइक से फरार हो गए।

आरोपी कंपनी के कर्मचारी की भी एक बाइक ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक बाइकों से अलग-अलग दिशा में भागे। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रंगनाथ नगर थाना सहित कोतवाली, माधव नगर, एनकेजे, कुठला थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल एएसपी मनोज केडिया और पुलिस अधिकारी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से बात कर रहे हैं और पूरी घटना की जानकारी लेने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज उनकी निगरानी में खंगाले जा रहे हैं।

- Install Android App -

बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाले चार युवक अंदर थे जबकि दो लोग बाहर खड़े हुए थे। वहीं आसपास के दुकानदारों का कहना है कि उन लोगों को एक दिन पहले भी आसपास देखा गया था। जिसके चलते यह माना जा रहा है कि उन्होंने पहले रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया कि अभी कितना सोना गया है, उसका पूरा रिकॉर्ड देखा जा रहा है और उसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि कितना सोना लॉकर में रखा था। उन्होंने बताया कि नकदी तीन लाख रुपये के आसपास आरोपी लेकर भागे है।