हरदा/उड़ा: जम्मू एंड कश्मीर सुपर सेवन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित, 16 वीं राष्ट्रीय सुपर सेवन यूथ(u-23) में उड़ा का युवा खिलाड़ी भी हुआ शामिल, ग्रामीणो ने दी बधाई।
अमजद मंसूरी की रिपोर्ट
मकड़ाई समाचार हरदा।
सुपर सेवन क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में जम्मू एंड कश्मीर सुपर सेवन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जम्मू एंड कश्मीर के जम्मू में दिनांक 18 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित होने वाली 16 वीं राष्ट्रीय सुपर सेवन यूथ(u-23) क्रिकेट स्पर्धा में भाग लेने वाली मध्य प्रदेश टीम की घोषणा एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू द्वारा की गई मध्य प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव ललित प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम का चयन गत दिवस बड़वानी में आयोजित ट्रायल के द्वारा किया गया खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर मध्य प्रदेश के विभिन्न संभागों से टीम का चयन किया गया।साथ ही एसोसिएशन के सहसचिव राहुल चित्रे को प्रतियोगिता में विशेष सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है, ।
मध्य प्रदेश टीम के खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है
,मध्य प्रदेश यूथ u-23)क्रिकेट टीम अथर्व शाह कप्तान अनुराग तिवारी , शुभम भगत ,अंकित बाँके( उपकप्तान )आदर्श दुबे
यश भावसार हार्दिक जैन , रोहित तुलसानी ,तनिष गुप्ता .तेजस राजपूत , हिमांशु जयसवाल सुजल बाँके राकेश लोहार (कोच) किशन बाटू (मैनेजर) समस्त खिलाड़ियों के चयन पर एसोसिएशन के संरक्षक आकाश विजयवर्गीय जी ,अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू ,उपाध्यक्ष विशाल चौहान, सहसचिव राहुल चित्रे,दिव्यांशु पाटीदार सहित एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने अच्छे खेल प्रदर्शन हेतु खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
वही हरदा जिले एवं उड़ा में ग्रामीणो ने अंकित को बधाई व शुभकामनाएं दी। मकड़ाई समाचार परिवार की और से भी अंकित के उज्ववला भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई। प्रेषित की।