ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

हरदा/उड़ा: जम्मू एंड कश्मीर सुपर सेवन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित, 16 वीं राष्ट्रीय सुपर सेवन यूथ(u-23) में उड़ा का युवा खिलाड़ी भी हुआ शामिल, ग्रामीणो ने दी बधाई।

अमजद मंसूरी की रिपोर्ट

मकड़ाई समाचार हरदा।

अंकित बांके युवा खिलाड़ी

- Install Android App -

सुपर सेवन क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में जम्मू एंड कश्मीर सुपर सेवन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जम्मू एंड कश्मीर के जम्मू में दिनांक 18 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित होने वाली 16 वीं राष्ट्रीय सुपर सेवन यूथ(u-23) क्रिकेट स्पर्धा में भाग लेने वाली मध्य प्रदेश टीम की घोषणा एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू द्वारा की गई मध्य प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव ललित प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम का चयन गत दिवस बड़वानी में आयोजित ट्रायल के द्वारा किया गया खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर मध्य प्रदेश के विभिन्न संभागों से टीम का चयन किया गया।साथ ही एसोसिएशन के सहसचिव राहुल चित्रे को प्रतियोगिता में विशेष सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है, ।

मध्य प्रदेश टीम के खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

,मध्य प्रदेश यूथ u-23)क्रिकेट टीम अथर्व शाह कप्तान अनुराग तिवारी , शुभम भगत ,अंकित बाँके( उपकप्तान )आदर्श दुबे
यश भावसार हार्दिक जैन , रोहित तुलसानी ,तनिष गुप्ता .तेजस राजपूत , हिमांशु जयसवाल सुजल बाँके राकेश लोहार (कोच) किशन बाटू (मैनेजर) समस्त खिलाड़ियों के चयन पर एसोसिएशन के संरक्षक आकाश विजयवर्गीय जी ,अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू ,उपाध्यक्ष विशाल चौहान, सहसचिव राहुल चित्रे,दिव्यांशु पाटीदार सहित एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने अच्छे खेल प्रदर्शन हेतु खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

वही हरदा जिले एवं उड़ा में ग्रामीणो ने अंकित को बधाई व शुभकामनाएं दी। मकड़ाई समाचार परिवार की और से भी अंकित के उज्ववला भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई। प्रेषित की।