ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

हरदा, खंडवा : 14 वर्षीय किशोरी ने जंगल में लगाई फांसी, प्रेमी और उसके दोस्तो ने किया था अपहरण फिर शादी से किया इंकार, हरदा जिले के चार युवकों पर केस दर्ज

खंडवा : खंडवा जिले के एक गांव की नाबालिक किशोरी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्तों पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अपहरण की धाराओं में केस रजिस्टर्ड किया है।

मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के एक गांव की 14 साल की लड़की ने जंगल में बीते दिनों फांसी लगा ली थी। बताया जाता है। उस समय किशोरी आरोपी प्रेमी के साथ वह घर से भाग गई थी। उसके बाद में प्रेमी ने किशोरी को खुद का शादीशुदा होना बताया और शादी करने से इनकार कर दिया।
किशोरी ने प्रेमी के शादी करने से इंकार और झूठ बोलने से दुखी होकर घर लौटने की बजाय रास्ते में उसने फांसी लगा ली थी। ।

मामला हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम हरवंशपुरा का है –

07 अप्रैल की सुबह गांव के जंगल में 14 साल की लड़की का शव मिला था। वह दो दिन से घर से लापता थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। किशोरी हरदा जिले के कुभीखेड़ा गांव में रहने वाले छोटेलाल डूडवे से प्यार करती थी।

छोटेलाल ने अपने दोस्तों की मदद से उसे प्रेमजाल में फंसाया था। बाद में शादी का झांसा दिया और उन्हीं दोस्तों की मदद से भगा ले गया। इस दौरान लड़की को उसने बताया कि वो पहले से शादीशुदा है। इसलिए शादी नहीं कर सकता। इस बात पर लड़की ने अपने गले में पहनी चुन्नी के कपड़े से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।

- Install Android App -

हरसूद टीआई अमित कोरी के मुताबिक इस केस में लड़की के प्रेमी छोटेलाल पिता गंदराम डुडवे और उसके साथी रायसिंह पिता भीमसिंह बारेला, रामप्रकाश पिता रतन जमरे सभी निवासी ग्राम कुभीखेड़ा (सिराली) को आरोपी बनाया है।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –