ब्रेकिंग
स्टारलिंक पर सरकार सख्त, सभी को नहीं मिलेगी सुविधा मप्र विधानसभा में बिल पास : महिलाएं अब रात में भी काम कर सकेंगी इंदौर में धूमधाम से मनी नागपंचमी, पारंपरिक दंगल और बांबी पूजन में उमड़ी भीड़ आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा

हरदा, खंडवा : 14 वर्षीय किशोरी ने जंगल में लगाई फांसी, प्रेमी और उसके दोस्तो ने किया था अपहरण फिर शादी से किया इंकार, हरदा जिले के चार युवकों पर केस दर्ज

खंडवा : खंडवा जिले के एक गांव की नाबालिक किशोरी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्तों पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अपहरण की धाराओं में केस रजिस्टर्ड किया है।

मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के एक गांव की 14 साल की लड़की ने जंगल में बीते दिनों फांसी लगा ली थी। बताया जाता है। उस समय किशोरी आरोपी प्रेमी के साथ वह घर से भाग गई थी। उसके बाद में प्रेमी ने किशोरी को खुद का शादीशुदा होना बताया और शादी करने से इनकार कर दिया।
किशोरी ने प्रेमी के शादी करने से इंकार और झूठ बोलने से दुखी होकर घर लौटने की बजाय रास्ते में उसने फांसी लगा ली थी। ।

मामला हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम हरवंशपुरा का है –

07 अप्रैल की सुबह गांव के जंगल में 14 साल की लड़की का शव मिला था। वह दो दिन से घर से लापता थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। किशोरी हरदा जिले के कुभीखेड़ा गांव में रहने वाले छोटेलाल डूडवे से प्यार करती थी।

छोटेलाल ने अपने दोस्तों की मदद से उसे प्रेमजाल में फंसाया था। बाद में शादी का झांसा दिया और उन्हीं दोस्तों की मदद से भगा ले गया। इस दौरान लड़की को उसने बताया कि वो पहले से शादीशुदा है। इसलिए शादी नहीं कर सकता। इस बात पर लड़की ने अपने गले में पहनी चुन्नी के कपड़े से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।

- Install Android App -

हरसूद टीआई अमित कोरी के मुताबिक इस केस में लड़की के प्रेमी छोटेलाल पिता गंदराम डुडवे और उसके साथी रायसिंह पिता भीमसिंह बारेला, रामप्रकाश पिता रतन जमरे सभी निवासी ग्राम कुभीखेड़ा (सिराली) को आरोपी बनाया है।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –