मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन जनपद सभागार मे किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा, विशेष अतिथि बसंत राजपूत, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद हरदा बलवान सिंह मवासे कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुई। कार्यक्रम का प्रतिवेदन विकासखण्ड समन्वयक राकेश वर्मा ने प्रस्तुत किया। इस दौरान एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू छात्र, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था समिति के सदस्य को सम्बोधित करते हुए विशेष अतिथि बसंत राजपूत ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है अपने भाग्य के बजाए अपनी मजबूती पर विश्वास करो कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा जरूर दी जानी चाहिए मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाई चारा सीखाता है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलवान सिंह मवासे ने कहा कि अम्बेडकर समानता को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे। उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना किसी भी समाज की प्रथम और अंतिम नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।अगर समाज इस दायित्व का निर्वहन नहीं कर सके तो उसे बदल देना चाहिए। सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा ने कहा कि मनुष्य नश्वर है, उसी तरह विचार भी नश्वर हैं। एक विचार को प्रचार-प्रसार की जरूरत होती है, जैसे कि एक पौधे को पानी की, नहीं तो दोनों मुरझाकर मर जाते हैं। कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा जरूर दी जानी चाहिए। समाज में अनपढ़ लोग है ये हमारे समाज की समस्या नहीं है लेकिन जब समाज के पढ़े-लिखे लोग भी गलत बातों का समर्थन करने लगते है और गलत को सही दिखाने के लिए अपने बुद्धि का उपयोग करते है यही हमारे समाज की समस्या है।इस दौरान पार्षद दिनेश मौर्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे शामिल होने किया आग्रह –
विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा ने बताया कि 19 अप्रैल को लाडली बहना योजनाओं के संबंध में लाडली बहनो को एवं आम जनता को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान पधार रहे हैं इसलिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हों ऐसा आग्रह किया।