मकड़ाई एक्सप्रेस ग्वालियर । शादी समारोह में दोनो पक्ष के रिश्तेदार सभी व्यस्त रहते है। इसी का फायदा उठाकर शातिर चोर शादी ब्याह केे समारोह में कीमती जेवरो पर हाथ साफ कर देते है। ऐसा ही एक घटना सामने आई है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भगवती गार्डन में से दुल्हन के गहनों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग दुल्हन की मां के पास था जब स्टेज पर फोटो सेशन चल रहा था इसी दौरान उसकी मां ने कुर्सी पर बैग रख दिया और इसी दौरान चोर बैग चोरी कर ले गए।
फोटो शेसन के बाद जब दुल्हन की मां की नजर बैग पर पड़ी और जब बैग गायब देखा तो आयोजन स्थल पर अफरा.तफरी मच गई। सभी ने बैग को खोजा मगर वह नही मिला। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने जानकारी लेेकर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मुरार स्थित सिंहपुर रोड इलाके में रहने वाली भावना माहौर की बेटी की शादी थाटीपुर स्थित भगवती गार्डन से थी। भावना माहोर के पास एक बैग था। जिसमें करीब 10 तोला सोने के जेवर रखे हुए थे। यह जेवर भावना की बेटी के चढ़ावे के थे। बारात आने के बाद वरमाला हुई। इसके बाद सभी लोग स्टेज पर फोटो खिंचवाने लगे। भावना माहोर भी यही खड़ी हुई थी। उन्होंने अपना बैग जिसमंे गहने थे। वह स्टेज पर ही एक कुर्सी पर रख दिया। वह रिश्तेदारों से मिलने लगी। इसी दौरान उनका बैग कोई चोरी कर ले गया। जब उन्हें बैग चोरी होने का पता लगा तो अपने पति को बताया। मैरिज गार्डन में सभी लोगों ने पर्स ढूंढा लेकिन पर्स नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई|