ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

रॉग नंबर से दोस्ती हुई, लड़की भर्ती परीक्षा देने पहुंची जयपुर , तो लड़के ने बुक किया होटल, फिर रात भर किया गंदा काम

मकड़ाई समाचार जयपुर|जोधपुर की एक लड़की की दोस्ती रॉग नंबर के चलते एक जयपुर के लड़के से हुई|युवती कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रही थी| इसी दौरान एक एग्जाम देने जयपुर पहुंची. जहां उसे लेने युवक पहुंचा|उसने एग्जाम के बाद होटल में युवती को नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ रातभर हैवानियत की| इतना ही नहीं बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया| जिसके बाद ब्लैकमेल कर युवती से 1.80 लाख रुपए भी वसूल लिए|अब पीड़िता ने सदर थाने में पहुंच कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है|

पुलिस के अनुसार जोधपुर की 23 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाया है| पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार युवती रॉग नंबर मिलने के चलते साल 2018 में उसकी पहचान जयपुर के कालवाड के रहने वाले आशीष शर्मा से हुई | जिसके बाद मोबाइल कॉल के जरिए दोनों की बातचीत हुई और यह दोस्ती में बदल गई| 30 सितम्बर 2018 को युवती भर्ती परीक्षा देने जयपुर पहुंची|

- Install Android App -

जहां आरोपी युवक आशीष उसे लेने रेलवे स्टेशन आया |  आशीष ने ही उसके रुकने की व्यवस्था बनीपार्क स्थित एक होटल में की| उसी शाम आरोपी आशीष ने रूम में चाय-नशीता मंगवाया| नाश्ते के बाद युवती बेहोश होगी. उसी हालत में युवक ने उसके साथ रातभर रेप किया| जब सुबह युवती होश में आई तो उसने इसका विरोध किया | जिसके बाद आरोपी ने मोबाइल में बनाए उसके अश्लील वीडियो दिखाए| अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मुंह बंद करने की नसीहत दे दी|

इसके बाद 19 नवम्बर 2018 को युवती एक और एग्जाम देने जयपुर पहुंची| यहां वो फिर उसी होटल में रूकी| शाम को आरोपी उसके होटल रूप पर आ गया. अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर फिर से उसके साथ फिर रेप किया|इसके बाद धमकी देकर युवक बार बार अलग अलग जगह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. उसने अश्लील वीडियो डिलीट करने के बदले 1.80 लाख रुपए भी ऐंठ लिए| जिसके बाद परेशान होकर युवती ने अपनी मां को आपबीती सुनाई| जिसके बाद मामला सदर थाना पुलिस में  दर्ज करवाया गया है|