ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

नाबालिग किशोरी को नौकरी छोड़ना, सैलरी मांगना पड़ा भारी,दुकान मालिक ने घर में घुसकर गंडासे से हमला किया, बाल पकड़कर सड़क पर लाया विडियो हुआ वायरल ….

रायपुर में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियाे में एक शख्‍स नाबालिग को गंडासे से गोदने के बाद उसके बाल को पकड़कर घूम रहा है।

 मकड़ाई समाचार रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियाे में एक शख्‍स एक नाबालिग युवती पर गंडासे से जानलेवा हमला करने के बाद उसके बाल पकड़कर सरेराह घूमता दिख रहा है। नाबालिग की मदद के लिए सामने कोई भी नहीं आया। वीडियो इंटरनेट मीडिया में सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित ओंकार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिग युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अंबेडकर अस्‍पताल में इलाज जारी है। यह गुढियारी थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के पड़ाव में किराना दुकान में काम छोड़ने और पैसे मांगने पर नाबालिग पर दुकान संचालक ने उसके घर में घुसकर गंडासे से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के समय आरोपित नशे में था। उसने खुद को भी चोट पहुंचाई है।

ये है पूरा मामला

गुढ़ियारी थाने से मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी पड़ाव में दुकान का संचालन करने वाला ओंकार तिवारी दुकान में पहले काम करने वाली 16 वर्षीय लड़की के घर में अचानक जा पहुंचा। फिर आरोपित ने गंडासे से नाबालिग के हाथ, पैर, सिर सहित पांच से छह जगह वार कर उसे घायल कर दिया। लोगों से जानकारी मिलने पर तुरंत घायल नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है।

आरोपित के बैग में रखा था मिट्टी तेल

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार आरोपित के बैग से मिट्टी तेल भी मिला है। फिलहाल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशे की हालत में होने से कारण उसे मिट्टी का तेल याद नहीं आया नहीं तो आरोपित किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।

 किशोरी ने कुछ दिन पहले दुकान से छोड़ा था काम

जानकारी के अनुसार किशोरी आरोपित की दुकान में काम करती थीं। कुछ महीने पहले ही उसने काम छोड़ा था। वह पुराने बकाया पैसे की मांग करती थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इसी बात से नाराज युवक ने जानलेवा हमला कर दिया।

गुढ़ियारी में एक 16 साल की लड़की पर एक हथियार से वार किया गया है। लड़की आरोपी की दुकान में काम करती थी। काम को छोड़ने और अन्य विवाद को लेकर आरोपी ने ये घटना की है। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जांच जारी है: प्रशांत अग्रवाल, SSP, रायपुर