ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

बिग ब्रेकिंग न्यूज हरदा: पूर्व सरपंच व भाजपा नेता के बेटे बहु को बंधक बनाकर लूटे 50 लाख, बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा। जिले के छिपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खमलाय में बीती रात अज्ञात 5 नकाबपोश बदमाशो ने एक मकान में घुसकर 50 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया। मकड़ाई एक्सप्रेस से  चर्चा में खमलाय निवासी पूर्व सरपंच व भाजपा नेता हीरालाल पटेल ने बताया कि वो हरदा रहते है। और खमलाय   गांव पर उनका बेटा और बहू दोनो रहते है।

 

सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात्रि मकान के ऊपर  बने फर्स्ट फ्लोर पर बेटा बहु सो रहे थे। देर रात अज्ञात 5 बदमाश  घर के पीछे से दीवार कूदकर घर में घुसे और रात में ऊपर कमरे के दरवाजे को बाहर से टामी नुकीले हथियार से खोलकर घर के अंदर घुस गए। आवाज आने पर बेटा बहु जाग गए।  बदमाशो के हाथो में 12 बोर की बंदूक कट्टा व अन्य के पास हथियार थे। बेटे आदित्य व बहु दिव्या के साड़ी से हाथ बांध दिए। गाली गलौच धमकी देकर

घर के अंदर तिजोरी से लगभग 1 किलो सोने के आभूषण व लगभग 30 से 35 हजार नगदी ले उड़े। बदमाशो के भागने पर बेटे बहु  ने हमे सूचना दी। देर रात साढ़े 4 बजे छिपाबड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई । जब तक बदमाश भाग गए थे।

- Install Android App -

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे 7 दिनो से थे बंद

 

हीरालाल पटेल के घर चारो तरफ कैमरे लगे है। लेकिन जिस रास्ते से चोरों ने घर के अंदर एंट्री की उस रास्ते में लगे कैमरे पिछले 6 से 7 दिनो से बंद थे। अनुमान लगाया जा रहा है। चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर की रेकी की है।

घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी सहित छीपाबड़ थाना प्रभारी व डॉग स्कावड की टीम भी गांव पहुंची। फिलहाल पुलिस आसपास गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चोरी की वारदात के बाद ग्रामीण भयभीत है। डॉग स्काड घटना स्थल से पीछे के दीवार होते हुए बारंगा रोड तक गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर इसी रास्ते से भागे है। ग्राम बारंगा के पास देर रात को एक फोर व्हीलर वाहन के निकलने की भी सूचना है।
ज्ञात हो की दो महीने पहले ग्राम  मांदला ने भी चोरों ने लाखो रुपए के सोने के आभूषण चुराए थे। वह चोरी की घटना का अभी खुलासा नही हुआ है।

इधर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन से चोरी की वारदात के संबध में चर्चा की तो उन्होंने कहा की छिपाबड़ एसडीओपी जांच कर रहे है। उनसे चर्चा कर लो। एस्डीओपी छिपाबड़ को मोबाइल पर  संपर्क किया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया।