मकडाई्र एक्सप्रेस 24 भोेपाल/राजगढ़ | बारिश इस समय कहर बरपा रही है। रातभर से जारी बारिश कई जगहों पर सुबह रौद्र रूप में आ गई है।तेज बारिश के कारण दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तीन युवक अपनी जान गंवा बैठे। राजगढ़ के माचलपुर में तीनों युवा बाइक समेत पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।