हरदा : अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतिभा योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिये विद्यार्थियों को एमपीटास पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ. कविता आर्य ने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिन विद्यार्थियों ने जेईई, क्लेट व नीट के पाठ्यक्रम के लिये शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में तैयारी की है। वे 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से करें। प्रतिभा योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
ब्रेकिंग