ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, अब पीएफ पर मिलेगा इतना ज्यादा ब्याज, जानें अपडेट

PF Interest Rate : अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ये आपके लिए काफी जरुरी खबर है। दरअसल सरकार ने इस वित्तीय वर्ष पीएफ खाता धारकों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बता दें सरकार ने द्वारा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जनरल पीएफ की ब्याज दर में आपना फैसला सुना दिया गया है। फाइनेंस मिनिस्टर की ओर से जीपीएफ की ब्याज दर को 7.1 फीसदी की दर पर स्थिर कर दिया गया है। इसका अर्थ है कि जीपीएफ पर 7.1 फीसदी की पुरानी दर से ही ब्याज का पेमेंट किया जाएगा। ये ब्याज दर 1 अक्टूबर 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2023 तक लागू किया जाएगा।

जानिए कौन कर सकता है निवेश

बता दें कि जीपीएफ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सोशल सिक्योंरिटी योजना है। सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी के निश्चित हिस्से का कंट्रीब्यूशन करके इसका मेंबर बन सकते हैं। GPF खाते में सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही निवेश कर सकते हैं। सरकार की ओर से इसमें किसी भी प्रकार का कंट्रीब्यूशन नहीं दिया जाता है। इस पर सरकार ने सिर्फ ब्याज देती है। बहराल ये इनवेस्टमेंट कर्मचारी की सैलरी के 6 फीसदी से कम नहीं होनी चाहिए।

- Install Android App -

मिलेगा टैक्स बेनिफिट

इसमें सबसे ज्यादा योगदान कर्मचारी की सैलरी का 100 फीसदी तक हो सकता है। इसमें किए गए निवेश की मैच्योरिटी रिटायरमेंट के समय होती है। कर्मचारी जीपीएफ पर लोन भी ले सकते हैं। इसके साथ में इसमें टैक्स बेनिफिट मिलता है। दूसरी तरफ सरकार ने इस अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए PPF की ब्याज दर में भी बदलाव नहीं किया है। ये भी 7.1 फीसदी पर कायम है।

PF Interest Rate

बीते दिनों सरकार ने अक्टूबर और तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम में 5 साल की RD स्कीम की ब्याज दर में ब्याज दरों में बदलाव किया गया था। फाइनेंशियल डिपारमेंट ने इसकी ब्याज दर में 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दी गई थी। पीपीएफ स्कीम सहित दूसरी स्मॉल सेविंग पर मिलने वाली ब्याज दर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।