Lokayukt Team: होमगार्ड जवान और ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रेक्टर ट्राली छुड़वाने के नाम पर मांगी थी 12 हजार की रिश्वत
जबलपुर : कटंगा उद्योग भवन स्थित संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म में कार्यरत होमगार्ड जवान और वाहन चालक को लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। लोकायुक्त ने दोनों को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया। रिश्वत की रकम जुर्माने की रकम को कम करवाने की एवज में मांगी गई थी।
रेत का अवैध परिवहन करने का आरोप –
लोकायुक्त संगठन जबलपुर के पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि नरसिंहपुर गोटेगांव निवासी गिरधारी सिंह पटेल की ट्रैक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करने के आरोप में संचालनालय भौमिकी तथा खनिज कार्यालय की उड़न दस्ते ने पकड़ा था। जिसके बाद वहां पदस्थ होमगार्ड जवान नंदलाल झारिया ने गिरधारी से सम्पर्क किया। बताया कि ट्रैक्टर ट्राली छुड़वाने के एवज में 80 से 90 हजार रुपए पेनाल्टी लगेगी। यदि वह पेनाल्टी कम करवाना चाहता है और ट्रैक्टर ट्राली छुड़वाना चाहता है तो उसे 15 हजार रुपये रिश्वत देनी होगी। होमगार्ड जवान ने यह भी बताया कि रिश्वत की यह रकम अधिकारियों को भी दी जाएगी। मामले की शिकायत गिरधारी ने लोकायुक्त संगठन से की।
चाय-पान की दुकान में सौदा –
लोकायुक्त टीम ने जिस वक्त आरोपितों को रिश्वत लेते पकड़ा वे चाय-पान की दुकान में थे। शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम के साथ होमगार्ड जवान झारिया ने कटंगा उद्योग भवन कार्यालय के पास स्थित चाय पान की दुकान पर बुलाया। यह जानकारी गिरधारी ने लोकायुक्त संगठन के अधिकारियों को दी। टीम पहले से वहां पहुंच गई। जैसे ही गिरधारी ने रिश्वत के 12 हजार रुपये होमगार्ड जवान नंदलाल झारिया और उसके साथ मौजूद निजी चालक विनोद सेन को दी, तो टीम ने दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया।