ब्रेकिंग
टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़ हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना...

Big News: शिक्षक ने छात्रा को स्कूल के कमरे में पकड़ा,किया मुंह काला, विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज !

पुलिस हिरासत में छात्रा के यौन शोषण का आरोपी शिक्षक, लगा POCSO एक्ट –

उड़ीसा के संबलपुर क्षेत्र शिक्षक ने स्कूल की छात्रा के साथ कमरे में यौन शौषण किया। उसने पीड़िता और उसके एक दोस्त को छोड़कर बाकी सभी को बाहर जाने के लिए कहा, बाद में, शिक्षक ने पीड़ित के दोस्त से उसकी पानी की बोतल लाने को कहा. पुलिस के मुताबिक कक्षा में केवल पीड़िता और शिक्षक बचे। आरोपी ने कथित तौर पर लड़की का यौन उत्पीड़न किया, जब उसकी सहपाठी वापस आई तो पीड़िता ने आपबीती सुनाई. घर पहुंचने पर पीड़िता ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया। उसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाना पहुंचकर आरोपी शिक्षक की काली करतूत बताई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित POCSO एक्ट में केस दर्ज किया।

- Install Android App -

पीड़िता के अभिभावकों ने यह मामला प्रिंसिपल के सामने उठाया, जिन्होंने बाद में पुलिस को सूचित किया। पीड़िता के माता-पिता ने कहा, ‘हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कानून अपना काम करेगा.’ संबलपुर सदर उप-कलेक्टर पुष्पांजलि पांडा ने भी मामले की जांच के लिए पुलिस के साथ स्कूल का दौरा किया। पुष्पांजलि पांडा ने कहा, ‘स्कूल प्राधिकारियों और अभिभावकों दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी | घटना के संबंध में आईपीसी और POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

संबलपुर सदर एसडीपीओ पीके साहू ने कहा कि शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।