ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे

Big News Mp: प्रदेश में सबसे बड़ी जीत एक लाख सात हजार से अधिक, तो सबसे छोटी जीत मात्र 28 वोट से 5-5 रोमांचक आंकड़े पढ़िए विस्तार से

मप्र विधानसभा चुनाव 2023 बहुत ही रोमांचक रहा है,सर्वाधिक 1लाख से मतो से बड़ी जीत 3 नेताओ ने हासिल की है सबसे छोटी जीत में मात्र 28 मतो से … पढ़िए विस्तार से –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : म.प्र. विधानसभा 2023 का चुनाव बहुत ही रोमांचक रहा हैं। कई जगहों पर तो कांटे की टक्कर रही हैं। हर एक राउंड के परिणाम लोगो की धड़कनों बड़ा रहे तो हर राउंड के परिणाम पर लोगो की जीत हार के आंकडे़ भी बदल रहे अंतिम 5 राउंड भी लोगो के लिए बहुत ही रोमांचक रहे आखरी राउंड और डाकमत पत्रो को जोड़ने के बाद मिले परिणामों ने लोगो को चौका कर रख दिया। हम प्रदेश में मिली सबसे बडी़ जीत ओर सबसे छोटी जीत की बात करते हैं यह भी बहुत रोमांचक हैं जहां भाजपा के तीन दिग्गज नेताओ ने एक लाख से अधिक मतो से विजय हासिल की है तो सबसे छोटी जीत मात्र 28 वोटो से भी जीत हासिल की है।

प्रदेश में 5 सबसे बड़ी जीत किसे मिली –

- Install Android App -

इंदोर के रमेश मेंदौला के नाम प्रदेश की सबसे बड़ी जीत रही है।मेंदोला इंदौर की विधानसभा नंबर 2 से मैदान में थे। उन्होंने कांग्रेस के चिंटू चौकसे को एक लाख सात हजार सैंतालीस मतों से हराया है। वहीं दूसरे नंबर पर गोविंदपुरा भोपाल से कृष्णा गौर ने कांग्रेस के रवींद्र साहू को एक लाख छह हजार छ सौ अड़सठ मतों से हराया।तीसरे नंबर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी में कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को एक लाख चार हजार नौ सौ चौहत्तर वोटों से हराया। चार नंबर पर भोपाल की हुजूर विधानसभा से मैदान में रहे रामेश्वर शर्मा 97910 मतों से जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी को हराया है।वहीं हम बात करे पंाच नंबर सबसे बड़ी विधायक बने गोपाल भार्गव रहली से चुनाव लड़ा और कांग्रेस की ज्योति पटेल को 72800 वोटों से हराया।

प्रदेश में 5 सबसे छोटी जीत –

राजनीति में सबसे कम वोटो से हारना बहुत दुखदायी होता है हारने वाला यही सोचता कि थोड़ी ओर मेहनत हो जाती तो निश्चित जीत मुझे मिलती। ऐसा ही चैकाने वाला परिणाम जहां मात्र कुछ ही वोटो के अंतर में जीत हार तय हो गई। ऐसा नजारा शाजापुर में देखने को मिला जहां भाजपा के अरुण भीमावत ने कांग्रेस के हुकुमसिंह कराड़ा को मात्र28 वोटों से हराया।इनके बाद दूसरे नंबर पर वारासिवनी से भाजपा के प्रदीप जायसवाल ने कांग्रेस के विवेक पटेल को सिर्फ 46 वोटो जीत दर्ज की। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के दिनेश जैन उन्होने भाजपा के बहादुर सिंह को 290 वोटो के अंतर से हराया। चैथे नंबर पर छोटी जीत धरमपुरी के कालूसिंह ठाकुर ने कांग्रेस के पांचीलाल मेड़ा को 356 वोटों से हराया। पांचवीं जीत बैहर के संजय उइके ने भाजपा के भगत सिंह नेताम को मात्र 551 वोटों से हराया।इस प्रकार से यह विधानसभा चुनाव के परिणाम बहुत ही उलट फेर के रहे हैं जहां वर्षो से जम विधायक अब चुनाव हार गए है। विधानसभा चुनाव के परिणाम भी किक्रंेट की अंतिम बाल सिक्सर लगने जैसा ही रहा गेंद हवा में तो सांसे दर्शको रुकी है अगर केंच हो गया तो बल्लेबाजी करने वाली टीम हार गई कैंच छूट गया तो वह जीत गई मगर जब तक गेंद हवा में है तब तक हर एक दर्शक आंखे फाड़कर दिल की धड़कनों को काबू में कर देखता रहता हैं। अब चुनाव मतगणना हो गई परिणाम आ गए लोगो ने जश्न मना लिया हैं सिर्फ एक मात्र निगाहे है कि सीएम कुर्सी पर कोैन बैठेगा।