ब्रेकिंग
गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !  

Petrol Pump Facilities: क्या आप जानते है। पेट्रोल पंप पर ये सुविधाएं आपको फ्री मिलती है।

यह खबर आपके लिए जरूरी है –

दोस्तो हम देखते है। जगह जगह शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित स्टेट हाइवे नेशनल हाइवे पर कई लोग पेट्रोल पंप खोलकर बैठ जाते है। लेकिन क्या आप जानते है की डीजल पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों के लिए सरकार के द्वारा फ्री सुविधाएं भी मिलती है। नही जानते हो तो आप हमारा ये आर्टिकल पूरा पढ़े। पेट्रोल पंप खोलने के लिए सरकार की ओर से रखी गई 6 शर्तों का पालन पेट्रोल पंप के संचालक करना अनिवार्य है। ये 6 शर्तें आम ग्राहकों को दी जाने वाली 6 सुविधाएं हैं, जो पेट्रोल पंप पर लोगों को फ्री (Free) में दी जाती हैं। अगर कोई पेट्रोल पंप इनमें एक भी सुविधा के लिए आपसे पैसे लेता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।

  • अगर आपके सामने कोई आपात स्थिति आ गई है और आपका मोबाइल फोन या मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा है तो पेट्रोल पंप पर आप इमरजेंसी में इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। हर पेट्रोल पंप पर लैंडलाइन और मोबाइल फोन की सुविधा होती है और किसी आपात स्थिति में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • पेट्रोल पंप पर महिला, पुरुष और किसी दिव्यांगजन के लिए टॉयलेट की फैसिलिटी को देना अनिवार्य है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपको पेट्रोल पंप से पेट्रोल या डीजल खरीदना ही होगा। आप बिना तेल की खरीदारी के भी टॉयलेट की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पीने का शुद्ध पानी भी पेट्रोल पंप पर फ्री में दिया जाता है। कई बार ऐसी स्थिति सामने आती है कि पानी की बोतल तो है लेकिन पानी भरना भूल गए या पानी खत्म हो गया और रास्त में पानी खरीदने की दुकान नहीं पड़ी है।
  • तो ऐसे में पेट्रोल पंप पर आप पीने की पानी की सेवा मुफ्त में ले सकते हैं।अगर आप किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं।
  • तो आप वहां से अपनी गाड़ी के टायरों में मुफ्त में हवा भी भरवा सकते हैं | पेट्रोल पंप इस सुविधा के लिए ना नहीं कह सकता। इसके अलावा इस सुविधा के लिए एक कर्मचारी को भी अलग से नियुक्त किया जाता है।

- Install Android App -

हर पेट्रोल पंप पर फायर एक्सटिंग विशर का होना जरूरी है | ये पंप की जरूरत से ज्यादा होते हैं | इसके इस्तेमाल के लिए आपको कोई नहीं रोक सकता और आपको इसके लिए ऑपरेटर भी मिलेगा | बल्कि उन्हें अपना एक कर्मचारी फायर एक्सटिंग विशर को ऑपरेट करने के लिए साथ भेजना होगा।

पेट्रोल पंप के खिलाफ कहां करें शिकायत –

सुविधाएं नही मिलने पर यह शिकायत सेंट्रलाइज्ड पब्लिक ग्रीवेंस रिड्रेस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम के पोर्टल यानी pgportal.gov  पर जाकर कर सकते हैं |