ब्रेकिंग
टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़ हंडिया: बैकवाटर क्षेत्र भैंसवाड़ा में नाले में वनरक्षक की डूबने से हुई मौत बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना...

Crime News: दलौदा में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपियों घरो पर चला बुलडोजर

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मंदसौर। दलौदा की घटना मानवता को शर्मसार करती है। रविवार की शाम कोचिंग जा रही नाबालिक लड़की को विशेष समुदाय के चार लड़कों ने रास्ते में रोककर उसे जबरन सूनसान जगह पर ले जाकर अश्लील हरकते करनी शुरु कर दी। लड़की ने शोर मचाया तो लड़कों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी| घबराई लड़की ने घर वालों को फोन किया।

आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग थाने का घेराव 

- Install Android App -

पीड़ित के परिजन और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे। सभी आरोपी तब तक वहां से फरार हो चुके थे। पीड़ित लड़की और स्वजनों के साथ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भारी संख्या में आमजन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दलौदा थाने पर जमा हो गए। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक थाने का घेराव किया था। एएसपी गौतम सोलंकी ने बताया कि मामले में तीन आरोपितों को पकड़ा है अभी एक फरार है।

आरोपितों के मकानों के अवैध हिस्सों को तोड़ा

सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है।रविवार रात में हुए हंगामे के बाद पुलिस ने चार में से तीन आरोपितों को पकड़ लिया है। सोमवार को सुबह दलौदा में अलग.अलग जगह बने इनके मकानों के अवैध हिस्से को बुलडोजर से तोड़ना शुरू कर दिया गया। दोपहर 12 बजे यह कार्रवाई पूरी हो गई। इस दौरान मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल, तहसीलदार सहित प्रशासन और पुलिस का अमला मौके पर मौजूद रहा।