ब्रेकिंग
बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।

Shaitaan Movie Box Office Day-01: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म “शैतान” ने पहले दिन कमाए इतने पैसे

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म “शैतान” कल यानी की 8 मार्च को देश भर के सिनेमाघर में रिलीज हो गई है| इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था| इस फिल्म को विकास द्वारा डायरेक्ट किया गया है| शैतान एक हॉरर फिल्म है| इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन ने जबरदस्त एक्टिंग की है| इन दोनों बॉलीवुड एक्ट्रेस की एक्टिंग दर्शकों को हैरान कर देगी| इस फिल्म को फैंस और फ़िल्म क्रिटिक्स के बेहतर रिव्यू दिए जा रहे हैं| इस फिल्म ने ओपनिंग वाले दिन से ही दर्शकों के बीच क्रेज पैदा कर दिया है। अब इस फिल्म के शुक्रवार के दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है| तो चलिए जानते हैं अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान ने पहले दिन कितने करोड रुपए कमाए हैं।

शैतान फिल्म की पहले दिन हुई इतनी कमाई –

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान एक हॉरर फिल्म है, जो कि दर्शकों को डराने में कामयाब रही। इस फिल्म में आर माधवन द्वारा शैतान का रोल किया जा रहा है| यह फिल्म कई जगह पर बहुत ज्यादा डरावनी हो जाती है, तो कई जगह पर आपको ऐसा लगेगा कि शायद इस फिल्म में इस सीन की जरूरत ही नहीं थी| कुछ सीन देखने में ऐसे लगेंगे कि इन्हें जबरदस्ती फिल्म में डाला गया है| अगर यह सीन इस फिल्म में नहीं भी होते तो भी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ जाती| इस फिल्म के लिए दर्शकों के बीच एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है| काफी ज्यादा लोग इस फिल्म को देखना चाह रहे हैं| ऐसे में हाल ही में आए इसके ओपनिंग कलेक्शन की अगर हम बात करें तो इस फिल्म में पहले ही दिन लगभग 15 करोड रुपए की कमाई कर लिए| फिल्म के फाइनल आंकड़ों के बारे में जानकारी के लिए और थोड़ा इंतजार करना होगा| यह फिल्म उम्मीद से बेहतर काम करेगी और इसकी फाइनल आंकड़े बहुत ही जबरदस्त होने वाले हैं।

शैतान ने कई बड़ी फिल्मों को दी मात –

- Install Android App -

हाल ही के दिनों में बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों को रिलीज किया गया| इन्हीं में से एक है अजय देवगन और आर माधवन की शैतान जिसे काफी बड़ी-बड़ी फिल्मों को बड़े पर्दे पर मात दी है। कुछ दिनों पहले रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर फिल्म भी रिलीज की गई थी| इस फिल्म ने पहले दिन में ही लगभग 25 करोड रुपए की कमाई की थी| यह इसका ओपनिंग डे का कलैक्शन रहा था। वही शैतान फिल्में अपने पहले ओपनिंग डे में लगभग 15 करोड रुपए की कमाई की है। अजय देवगन और आर माधवन स्टार फिल्म शैतान ने हाल ही में रिलीज हुई यामी गौतम की “आर्टिकल 370” और “तेरी बातों में ऐसा उलझा जीया” जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यामी गौतम स्टारर “आर्टिकल 370” में अपने पहले ओपनिंग डे में मात्र 5.9 करोड रुपए की ही कमाई की थी। वही “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” मूवी ने पहले ही ओपनिंग डे में 6.7 करोड़ के आंकड़ों को छू लिया था।

________________________________

यह भी पढ़े –