ब्रेकिंग
हरदा जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न :  विजेता युवाओं को किया गया पुरस्कृत!      मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा : 20 यात्रियों के समूह के साथ रवाना हुए पर्यावरण प्रेमी रतलाम में लोकायुक्त ने क्लर्क को रंगे हाथ दबोचा! जमीन के नामांतरण के लिए क्लर्क ने मांगी थी 15000 रू... हरदा: खेती में रासायनिक उर्वरक के स्थान पर जैविक खेती को प्रोत्साहित करें! मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने व... हरदा: टिमरनी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, खेत में मिली थी लाश , आरोपी गिरफ्तार! प्रेम प्रसंग... 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर फांसी लाइव दिखा मौत को गले लगाया पत्रकार केके यदुवंशी से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के विरोध में धरना और पुतला दहन ... रहटगांव: हल्का पटवारी ने गलत रिपोर्ट पेश की, तथ्यों मय दस्तावेज के साथ किसान ने कलेक्टर के पास की शि... बुरहानपुर मे पाड़ौ की लड़ाई पर 16 लोगो पर एफ आई आर दर्ज! पारंपरिक पाड़ौ की लड़ाई को देखने उमड़े हजारों लो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को जानिए आज का राशिफल, जाने आज क्या कहते है आपके भाग्य के सि...

खंडवा जिले मे 166 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही! 30 वाहन चालको के विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही

खंडवा : पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी के मार्ग दर्शन मे आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला खंडवा मे प्रतिदिन वारंटियों की धर पकड़ की जा रही है जिसके तहत दिनांक 04.04.24 को कुल 17 गिरफ्तारी वारंट, 05 स्थाई वारंट, 25 जमानती वारंट, 54 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किये गए।
जिले मे कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध 09 अलग अलग आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है एवं कुल 113 लीटर अवैध देसी प्लेन व महुआ की शराब कुल कीमती 17540 रूपये जप्त की गई है। थाना कोतवाली मे आरोपी बलराम पिता दशरथ लोने जाति कोरी उम्र 38 साल निवासी ग्राम लाडनपुर के कब्जे से 12ली. कच्ची महुआ शराब कीमती 1800रु. जप्त की गई।

थाना मोघट रोड मे आरोपी शिवलाल पिता रामप्रसाद गढवाल उम्र 65 साल निवासी ग्राम देवलामाफी खंडवा के कब्जे से अवैध हाथ भट्टी महआ शराब 12 लीटर कीमती 1800रु. की विधिवत जप्त की गई।

थाना पदमनगर मे आरोपी लक्की पिता ताराचंद कनाडे उम्र 40 साल निवासी छोटा अवार गली नं. 02 खंडवा के कब्जे से हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब करीबन 10ली. कीमती 1500रु. जप्त की गई। थाना पिपलोद मे आरोपी सुनिल पिता हिरालाल तंवर जाति लोढा उम्र 23 साल निवासी ग्राम हिरापुर के कब्जे से 20ली. कच्ची महुआ शराब कीमती 3000रु. जप्त की गई एंव महेश पिता कमल जाति कोरकू उम्र 36 साल निवासी ग्राम गुडी के कब्जे से 16ली. कच्ची महुआ शराब कीमती 2400रु. जप्त की गई। थाना मूंदी मे आरोपी अनिल पिता अनोखीलाल राठौर उम्र40 साल निवासी पिपलकोटा के कब्जे से 10ली. हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कीमती 1500रु. जप्त की गई। थाना हरसूद मे आरोपी अनोखीलाल पिता राधेश्याम जाति बलाही उम्र 47 साल निवासी ग्राम भराडी के कब्जे से 14 ली. हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 2100रु. जप्त किये गये। थाना खालवा मे आरोपी कैलाश पिता बालम जाति कोरकू उम्र 40 साल निवासी ग्राम नागौतार के कब्जे से 15 ली. हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 2250रु. जप्त किये गये। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले मे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालको के विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 11800रु. वसूल किये गये है।
जिले के विभिन्न थानो मे कुल 163 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत 149 प्रकरण 149 व्यक्तियों के विरुद्ध, 110 जा. फौ. के तहत 11 प्रकरण 11 व्यक्तियों के विरुद्ध, 151 जा. फौ. के तहत 03 प्रकरण 03 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।जिला खंडवा मे दिनांक 04.04.24 को कुल 460 अनावेदकों के विरुद्ध फ़ाइनल बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है ।

- Install Android App -

थाना मोघट रोड मे अनावेदक कासिद पिता मुश्ताक पटेल उम्र 48 साल निवासी अनस कालोनी गायत्री कालोनी खंडवा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंर्तगत जिला बदर, अनावेदक भुरू उर्फ जुबेर पिता फजल मोहम्मद मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी रामेश्वर टेकड़ा खंडवा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंर्तगत जिलाबदर, अनावेदक अकरम उर्फ हुक्का पिता नूसरत उम्र 30 साल इमलीपुरा खंडवा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत जिला बदर का इस्तगासा तैयार कर अग्रिम आदेश हेतु प्रकरण श्री मान जिला दंडाधिकारी खंडवा के यहा प्रस्तुत किया गया है।

______________

यह भी पढ़े –