ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए आयुष्मान आरोग्य शिविर हरदा: कृषि विशेषज्ञों ने खेतो में पहुंचकर  किसानों को दी सलाह हंडिया: टी आई कवरेती की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप, फिर लगभग 60 हजार कीमत की अवैध शर... हंडिया:  मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी!दान पुण्य कर मांगी सुख समृद्धि... हरदा: स्वदेशी मेले की अनुमति निरस्त की जाएं! कांग्रेस नेताओ ने कलेक्टर से की मांग! Harda: पतंग उड़ाकर और तिल के लड्डू वितरित कर मनाई मकर संक्रांति Harda blast: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दी 15-15 लाख की मदद शिवपुर में कतिया समाज युवा संगठन का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न वर्ष 2025 का आज पहला अमृत स्नान: लाखो साधु संतों सहित लाखो श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की...

T-20 world cup: टी 20 वर्ल्ड कप मे दो बार की बुरी हार से पाकिस्तान टीम हुई बाहर

पूर्व खिलाड़ी लगा रहे हैं भारतीय टीम पर आरोप, खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे…

मकडाई एक्सप्रेस24 खेल : पाकिस्तान टीम टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। अब टीम के पूर्व खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों पर घटिया आरोप लगा रहे ।

खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे –

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ इंजमाम उल हक ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह की स्विंग बॉलिंग पर घटिया आरोप लगाया. इंजमाम उल हक का कहना है कि गेंद पर कुछ सीरियस काम हुआ है, जिससे अर्शदीप को स्विंग मिल रही है. 

इंजमाम ने यह बात पाकिस्तान मे टेलीविजन पर अर्शदीप सिंह की रिवर्स स्विंग पर सवाल कर इंजमाम उल हक ने कहा, “अर्शदीप सिंह जिस वक़्त 15वां ओवर कर रहे थे, उस वक़्त रिवर्स स्विंग हो रहा था. नई गेंद के साथ यह बहुत जल्दी है. इसका मतलब है कि गेंद 12वें या 13वें ओवर तक रिवर्स के काबिल हो गया था क्योंकि जब वह 15वां ओवर करने आए तो उनका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था. अंपायर्स को यहां भी आंखें खुली रखनी चाहिए.”

- Install Android App -

अर्शदीप सिंह का बहुत शानदार खेल –

बता दें कि इस टी20 विश्व कप में अर्शदीप सिंह शानदार फॉर्म पेश कर रहे हैं। अभी के हालात में टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं। अब तक 7 मैचों में 11.87 की औसत से 15 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उन्होंने इस बार 4 विकेट भी चटकाए हैं।

बुरी तरह हार के बाद बहार हुई थी पाकिस्तान –

ज्ञात हो की पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से 2 बार हार कर बाहर हुई थी। पाक टीम ने ग्रुप चरण के 4 में से 2 मैच पाक टीम ने गंवा दिए थे, जबकि एक मुकाबला जीता था और बाकी एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने पहला मैच बारिश के कारण अमेरिका के खिलाफ गंवाया था। इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें भारत के खिलाफ बुरी हार मिली थी।अब लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान का बाहर होना तय हो गया ।

IND vs AUS: भारत में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया सेमीफाइनल में बनाई जगह