के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : नए अधिनियम पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को सरदार मंगलित भवन में 11:00 बजे से आयोजित की जा रही है थाना प्रभारी उषा बारावी ने बताया कि देश में 1 जुलाई से हो रहे नए आपराधिक कानून के संबंध में नए कानून की जागरूकता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है नए कानून के तहत सजा प्रावधानों व डिजिटल साक्ष्यों की मान्यता व साक्ष्य संबंधी प्रस्तुतिकरण की प्रक्रिया के सरलीकरण के दिशा में किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
ब्रेकिंग