ब्रेकिंग
पटाखा फटने से दुकान में लगी आग : 5 लोगों की दम घुटने से हुई मौत हंडिया: भूसे का अवैध परिवहन करने वाले आयशर वाहन को पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज बैलगाड़ी दौड़: मान्या शर्मा हरदा गोलापुरा की बैल जोड़ी ने 51 हजार का पहला इनाम जीता और लोकेश पवार जा... हरदा: यातायात जागरूकता रथ का शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने दिखाई हरी झंडी मनुष्य कभी भी जीव जंतु या पशु पक्षी या जानवर की योनी प्राप्त नहीं करता: आदरणीय नीलम दीदी जी हरदा: एक पौधा मां के नाम अभियान चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेट, खबर के बाद जनपद सीईओ ने बनाया जांच दल होग... सिराली: 12 को आमासेल के क्लस्टर कैम्प में ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का लाभ Big breaking news हरदा : मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा 1 दर्जन मजदूर घायल, एक मजदूर  की मौत हरदा: जिला मुख्यालय पर तीन अलग अलग चोरी की वारदात करने वाले चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का... सिराली पुलिस को मिली बड़ी सफलता : आदतन बदमाश के घर कीचन के अंदर गुप्त कमरे में चार लाख कीमत की 75 ...

मुद्दा बाईपास रिंग रोड का :पहली बार नगर के पत्रकारों ने किया सत्याग्रह, यातायात की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के प्रयास

मनावर (पवन प्रजापत )मनावर में बाईपास रिंगरोड के मुद्दे को लेकर नगर के पत्रकार संघ के नेतृत्व में सर्वसमाज की उपस्तिथि से साथ नगर के गांधी चौराहे स्तिथ मेन बाजार रोड पर सत्याग्रह किया गया। जिसमे नगर के बाईपास बनाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया है।

इस सत्याग्रह में नगर में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश राठौड़, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, स्वप्निल शर्मा, निलेश जैन, बसंत जख्मी,दैवेंद जैन, राजेंद्र डालके, इकबाल मंसूरी,जय प्रकाश सेन, पवन प्रजापत, हरिओम पाटीदार ,शहनवाज शेख, अता मोहम्मद ,पत्रकार संंघ अध्यक्ष दिनेश पटेल , मेहबूब राही रिजवान अली, विश्वदिप सेन, अनिल तोमर, गौतम केवट, गोविंद सोलंकी, अशोक जैन ,सोहन काग,कलीम खान, जितेन्द्र सोलंकी, योगेश जख्मी,आदि सभी पत्रकार साथियों के साथ नगर के वरिष्ठ जन इंदरमल जैन, शहर काजी डॉ जमील सिद्दीकी, लालसिंह बर्मन, ओम सोलंकी, महेंद्र पिपरिमान, श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष प्रविण खडोट, अनवर पठान, राजू सोनी, हेमंत खटोड़ सहित नगर के कई दर्जन समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने पत्रकारों ने साथ साथ अपने-अपने विचार प्रकट किये।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कैलाश राठौड़ ने बताया कि बाईपास बनाने की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से नगर की जनता प्रयासरत है लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस और आकर्षित नहीं हो पा रहा है, उन्होंने कहा कि मनावर की यातायात संबंधित समस्या अब देखी नहीं जाती, बाईपास बनाने की मांग कोई नया विषय नहीं है कलमकारों ने कई बार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए इस गंभीर समस्या से शासन प्रशासन को अवगत कराया लेकिन आज तलक किसी भी मुखिया ने इस समस्या से निजात दिलाते हुए निराकरण नहीं किया।

- Install Android App -

उन्होंने कहा कि कई लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपने जान गवा दी। यमराज रूपी बड़े-बड़े वाहन नगर के बीचो-बीच से निकलने को मजबूर है। ऐसी दशा में बाईपास ना बनाए जाने की स्थिति में इस सत्याग्रह को आगे भी नगर बंद का आह्वान किया जाएगा।

जन चेतना मंच के कार्यवाहक जेपी सेन ने कहा कि अब तो अति हो गई है सरकार को हमारी आवाज़ सुनाई देना चाहिए क्योंकि हम कोई निजी मांग नहीं कर रहे हैं यह नगर और क्षेत्र वासियों के हित में, लोगों की जान और माल की सुरक्षा के लिए इस मुद्दे को उठाया गया है। सरकार करोड़ों रुपया अन्य निर्माण कार्यों में खर्च कर रही है जबकि उसे इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देना अति आवश्यक हो गया है।

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ओम सोलंकी ने भी इस बाईपास के मुद्दे पर जोर दिया। जयस के लाल सिंह बर्मन ने भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता खरीदी बिक्री के लिए नगर में आती है और नगर में बड़े छोटे तमाम वाहनों का गुजरना इसी मार्ग से होता है, क्षेत्र में बाईपास की अति आवश्यकता है जिसको लेकर हम पत्रकारों के इस सत्याग्रह का समर्थन करते हैं। बस यूनियन के सभी उपस्थित एजेंटो ने इस सत्याग्रह को समर्थन देते हुए अपनी बात रखी और बताया कि आज नगर के इस मार्ग की स्थिति यातायात को लेकर गंभीर बनी हुई है हर दिन दुर्घटना का भय बना रहता है। समाजसेवी हेमंत खटोड़ में कहा कि सरकार को बाईपास के इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि नगरवासी इस समस्या से ऊब चुके हैं।

ज्ञात हो की बाईपास रिंग रोड बनाने के मुद्दे को लेकर शासन प्रशासन से कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन किन कर्म से बाईपास निर्माण का कार्य नहीं हो रहा है यह कहा नहीं जा सकता लेकिन आज पत्रकारों की एक बेहतर पल जिसे नगर के सबसे अहम मुद्दा बाईपास सिंह रोड को बनाने के लिए मंच साझा किया है जिसमें नगर के सभी वरिष्ठ जन और पत्रिका साथी उपस्थित होकर इस मुद्दे को हल करने के लिए जुटे हैं और पत्र का साथियों ने कहा है कि हम प्रदेश के मुखिया से जल्द मुलाकात कर इस बाईपास निर्माण की मांग को हरी झंडी लेकर रहेंगे।