ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

बेटी के हालचाल लेने उसके ससुराल पहुँचे बुजुर्ग पिता की पीठ पीठ कर हत्या, माँ गम्भीर घायल, आरोपी गिरप्तार

हरदा/ जिले के  एक गॉव में अपनी बेटी के हालचाल लेने पहुचे बुजुर्ग पिता की ससुराल में पीठ पीठ कर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। वही महिला को भी डंडे से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चौकड़ी थाना छीपाबड़ निवासी सुखलाल पिता सुखराम कोरकु उम्र 58 वर्ष ने अपनी बेटी आरती का 4 माह पूर्व ग्राम भंवर तालाब में करण पिता चंपालाल से विवाह कीया था। मां बाप को पता चला कि करण उनकी बेटी को मारता पीटता है इस बात पर सुखराम अपनी पत्नी भागवती बाई तथा भतीजे पुन्नू को लेकर बुधबार को शाम बेटी का हालचाल पता करने ग्राम भंवर तालाब पहुंचे थे । जहां उनकी बेटी आरती ने बताया कि पति उस पर चरित्र की शंका करता है और आए दिन मारता पीटता रहता है मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती हूं मुझे अपने घर ले चलो इस बात पर मां बाप ने अपनी बेटी को मोटरसाइकिल से भतीजे पुन्नू के साथ घर रवाना कर दिया ।इसी बात से गुस्साए बेटी के पति करण और ससुर चंपालाल ने बुजुर्ग सुखराम तथा उसकी पत्नी भागवती बाई को लाठियों से बेरहमी से मारा पीटा मारपीट से सुखराम कोरकु की मौके पर ही मौत हो गई और भागवती बाई गंभीर घायल हो गई । सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी हडिया जे यू सिद्दीकी पुलिस टीम के ग्राम भवरतलाब पहुंचे जहां मृतक सुखराम का शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु हरदा जिला अस्पताल रवाना किया और घायल भागवती बाई को अस्पताल में भर्ती करवाया मौके पर ही आरोपी करण पिता चंपालाल एवं उसका पिता चंपालाल पिता बुद्धू कोर कु के विरुद्ध धारा 302 ,323, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया एवं आरोपी को तत्काल दबिश देकर गिरफ्तार किया।