ब्रेकिंग
कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

नर्मदा नदी – तीन जिलो को जोड़ने वाला पुल, बनकर तैयार, एप्रोच रोड़ पर चल रहा काम, फरवरी में जिलेवासियों को मिलेगी पुल की सौगात

एप्रोच मार्ग निर्माणाधीन फरवरी 2022 में पुल से वाहनों का आवागमन होगा शुरू

 

मकड़ाई समाचार हरदा।
जी हां हरदा जिले की छोटी छीपानेर ओर सीहोर जिले की बडी छीपानेर पर दो जिले को जोड़ने वाला नर्मदा नदी का पुल बनकर तैयार हो गया। पुल के दोनों और एप्रोच सड़क बनना बाकी है। संभवत फरवरी 2022 में इस पुल से वाहनों का आना जाना शुरू हो जाएगा। पुल बनने से इस क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही हरदा से भोपाल सीधे जा सकते है। हरदा से भोपाल जाने के लिये लगभग 40 किलोमीटर का चक्कर बचेगा। जिससे समय धन की बचत होंगी।
लगभग 1 किलोमीटर लंबाई वाला यह विशाल पुल, 27 पिलरो पर खड़ा हुआ है। जून माह वर्ष 2014 से निर्माणधीन पुल की सौगात मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दी गई थी। बड़ी छीपानेर से तीन जिलों की सीमा लगी हुई है। लगभग 7 वर्ष बाद अब तीन जिले के लोगो को हरदा होशंगाबाद सीहोर जिलेवासियों को इस पुल का लाभ मिलेगा। यह पुल बनने से इस क्षेत्र की उन्नति प्रगति व व्यापार के नए आयाम स्थापित होंगे। पुल बनने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। पुल को शुरू होने में फरवरी तक का इंतजार क्षेत्र की जनता को ओर करना पड़ेगा। कार्य प्रगति पर है। मकड़ाई समाचार की टीम ने आज पुल का निरीक्षण किया। और निर्माण एजेंसी ठेकेदार के सुपरवाइजर श्री द्विवेदी से चर्चा की मकड़ाई समाचार से चर्चा में श्री दुवेदी ने कहा कि पुल बनकर तैयार हो गया है। लेकिन नर्मदा पुल के दोनों ओर एप्रोच मार्ग के नीचे से भी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ओवर पानी को निकालने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि भारी बारिश या बाढ़ की स्थिति में एप्रोच सड़क खराब न हो उसी के कारण दोनो जिले के लोगो को फरवरी 2022 तक यह पुल की सौगात मिलने की सभांवना है। ग्रामीण सईद पठान, कैलाश धुवे, महेश शर्मा ने बताया कि पुल बनने से ग्रामीण खुश है।

- Install Android App -

ग्रामीणो ने कहा कि सीहोर जिले की बड़ी छीपानेर से 1 किलोमीटर की दूरी पर देवास जिले की सीमा है। यह पुल बनने से देवास सीहोर हरदा जिले के लोगो को फायदा होगा।

उन्होंने मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी कहा। । बर्षो से पुल बनने का इंतजार करने वाले दोनो जिले के लोगो का इंतजार अब खत्म हुआ पुल बन गया। परंतु एप्रोच मार्ग के चलते नए वर्ष फरवरी 2022 में वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी।