ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

कानपुर के बाद अब अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश,  रेलवे ट्रैक पर रखे भारी पत्थर से टकराई मालगाड़ी

देश में असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन दुर्घटना करने की साजिश की जा रही है। इन लोगों के द्वारा रेलवे ट्रैक पर पत्थर गैस सिलेंडर आदि रखे जा रहे हैं ऐसी एक घटना अजमेर में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के भारी ब्लॉक मिले हैं जो ट्रेन को पलटाने के लिए ट्रैक पर रखे गए। थे। ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक से टकराया तो लेकिन उन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गया।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 अजमेर।यूपी के कानपुर के बाद अब राजस्थान में ट्रेन पलटने की साजिश का मामला सामने आया है। राजस्थान के अजमेर में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के भारी भरकम ब्लॉक मिले हैं।

ट्रेन को पलटाने के लिए ये पत्थर ट्रैक पर रखे गए थे। हालांकि, गनीमत ये रही कि ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पत्थर से टकराई मालगाड़ी 

- Install Android App -

दरअसल, फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी इन पत्थरों से टकरा भी गई थी, लेकिन वो इसे तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। इसके बाद रेल ड्राइवर के इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक का निरीक्षण किया।

राजस्थान में तीसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश पर मांगलियावास थाने में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

देश में ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त करने की तीन साजिश

बता दें कि राजस्थान में ये एक महीने में तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची गई।इससे पहले 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप मिला था। वहीं, 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई थी।

कानपुर में रेलवे ट्रैक पर था एलपीजी सिलेंडर

यूपी के कानपुर में हाल में ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर और अन्य विस्फोटक सामग्री ट्रैक पर रखी गई थी। इसके जरिए कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की कोशिश की गई थी।इस सिलसिले में सोमवार को दो स्थानीय हिस्ट्रीशीटरों समेत छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।