ब्रेकिंग
पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... लव जिहाद हंडिया : 16 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया 27 साल का अफराज, भेरूंदा में पकड़ाया, ... हरदा: छिदगांव मेल में बांस मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न, कलेक्टर श्री जैन बोले बांस उत्पादों के विक्रय क... हरदा: बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की सेम्पलिंग नियमित रूप से की जाए! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ... हंडिया: हरदा में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर हंडिया में भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति, क्या बोले...

APY : मात्र 210 रुपये का निवेश 60 सालों के बाद दिलाएगा मंथली 5000 रुपये की पेंशन, जानें कैसे

Atal Pension Yojana: मौजूदा समय में हर किसी को रिटायरमेंट की चिंता होती है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। क्यों कि सरकार आपके लिए एक शानदार स्कीम लेकर आई है। जिसके बाद 40 साल की आयु होने पर 5 हजार रुपये पेंशन के तौर मिलने लगते हैं। जी हां अगर आप कोई निवेश ऑप्शन खोज रहे हैं जो कि आपको गारंटी के साथ में पेशन दे। ऐसी ही एक स्कीम है जिसका नाम अटल पेंशन स्कीम है। यहां पर आपको बताया जा रहा है कि आप कैसे मिनिमम निवेश करके हर महीने 5,000 रुपये तक की गारंटीड पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

फटाफट जानें क्या है Atal Pension Yojana

आपको बता दें अटल पेंशन योजना को 2015 में केंद्र सरकार के द्वारा शुरु किया गया था। इस योजना को सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों को ध्यान में रखकर शुरु की गई थी। सरकार लोगों की सेविंग को सेफ करने के लिए इस योजना को शुरु किया था। इस योजना से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की परेशानियों को दूर करेगी। इस पेंशन योजना को पीएफआरडीए के द्वारा चलाया जाता है।

मंथली जमा करने होंगे 210 रुपये

- Install Android App -

नियमों के अनुसार यदि आपकी आयु 18 साल से ज्यादा है तो आप मंथली 5,000 रुपये की पेंशन योजना से जुड़ने का मौका मिलता है तो आपको हर महीने 210 रुपये यानि कि हर रोज 7 रुपये देने होंगे। यदि हर तीन महीने में जमा करते हैं तो आपको 626 रुपये और छमाही में 1239 रुपये जमा करने होंते हैं। अगर आप मंथली 1 हजार रुपये की पेंशन पाने का विचार बना रहे हैं तो आपको 18 साल की आयु में निवेश करना होता है। इस हिसाब से मासिक 42 रुपये देने होंगे।

60 साल के बाद मिलेगी 5 हजार रुपये की पेंशन

अटल पेंशन स्कीम का सीधा उद्देश्य सभी वर्ग के लोगों को पेंशन के दायरे में लाना है। इस स्कीम के तहत लोगों के कंट्रीब्यूशन के आधार पर 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की मंथली पेंशन मिलती है। सरकार हर छमाही में केवल 1239 रुपये का निवेश करती है। वहीं 60 सालों के बाद पूरी लाइफ मंथली 5 हजार रुपये और सालाना 60 हजार रुपये की पेंशन की गारंटी देती है।

कब उठा सकते हैं योजना का लाभ

वहीं मान लें यदि आप 5 हजार रुपये की पेंशन के लिए 35 साल में जुड़ते हैं तो आप 25 सालों तक हर छमाही 5,323 रुपये जमा करने होते हैं। ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये हो जाएगा। जिस पर आपको तकरीबन 5 हजार रुपेय की मंथली पेंशन प्राप्त होगी। जबकि 18 साल की आयु में जुड़ने से आपका कुल निवेश केवल 1.04 लाख रुपये का हो जाएगा। यहीं नहीं एक ही पेंशन के लिए तकरीबन 1.60 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश करना होगा।